27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: प्रदेश में बारिश के बाद बढ़ा पारा, कई जिलों का तापमान पहुंचा 36 डिग्री के पार, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: राजधानी समेत प्रदेश में शुक्रवार को बादल-बारिश का दौर खत्म हो गया है। बीती रात रायपुर में 2.6 मिमी बारिश हुई। जबकि बस्तर व सरगुजा संभाग के कई स्थानों पर तेज बारिश हुई है।

2 min read
Google source verification
CG Weather Update: रायपुर में पारा 40 डिग्री पर, सूरज की तपिश ने लोगों को किया परेशान

Weather Update: राजधानी समेत प्रदेश में शुक्रवार को बादल-बारिश का दौर खत्म हो गया है। बीती रात रायपुर में 2.6 मिमी बारिश हुई। जबकि बस्तर व सरगुजा संभाग के कई स्थानों पर तेज बारिश हुई है। बादल व बारिश का असर है कि रायपुर समेत पूरे प्रदेश में भीषण गर्मी से राहत मिली है। हालांकि रविवार से 4 दिनों तक अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की वृद्धि होगी। यही नहीं 6 अप्रैल से बादल गरजेंगे। बारिश के आसार कम है।

पिछले तीन दिनों से रायपुर समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी से राहत है। शुक्रवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से मामूली ज्यादा है। अप्रैल का पहला सप्ताह तीखी गर्मी से निजात दिलाया है। 36.9 डिग्री के साथ बिलासपुर सबसे ज्यादा गर्म रहा। शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा।

हालांकि राजधानी में हल्के बादल छाए रहेंगे। इसलिए अधिकतम तापमान 38 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिम विक्षोभ बना हुआ है, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं है।

यह भी पढ़े: Weather Update: बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट, इस दिन से शुरू होगी गर्मी का भीषण दौर

घरघोड़ा में 40 मिमी से ज्यादा बारिश, भैरमगढ़ में भी बरसे बादल

पिछले 24 घंटे में घरघोड़ा व भैरमगढ़ में 40-40 मिमी से ज्यादा बारिश हो गई। वहीं, अंतागढ़, भानपुरी, भानुप्रतापपुर, कोंटा व बीजापुर में 30-30 मिमी पानी बरस गया। उसूर व नारायणपुर में 20-20 मिमी, कांकेर, दोरनापाल, खरसिया, छोटे डोंगर, कोहकामेटा, बकावंड, हसौद, कुनकुरी, दुर्गकोंदुल, बिलाईगढ़ व सुकमा में 10-10 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गई।

Weather Update: प्रमुख स्थानों का इस तरह तापमान

स्थान - अधिकतम - न्यूनतम
रायपुर - 35.1 - 24.1
माना - 35.3 - 23.2
बिलासपुर - 36.9 - 23.2
अंबिकापुर - 33.8 - 19.0
पेंड्रारोड - 35.3 - 19.4
जगदलपुर - 33.0 - 21.0