Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानसून का कहर जारी… आज भी गरज चमक के साथ होगी ताबड़तोड़ बारिश, जानें मौसम अपडेट

Weather Update: प्रदेशभर में मानसून ने जोर पकड़ लिया है और अधिकतर जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बीते 24 घंटों में दुर्ग जिले में सबसे अधिक 13 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई, जिससे वहां के लोगों ने राहत की सांस ली।

less than 1 minute read
Google source verification
16 फीसदी ज्यादा बरसे बादल (Photo source- Patrika)

16 फीसदी ज्यादा बरसे बादल (Photo source- Patrika)

Weather Update: राजधानी में गुरुवार को कभी हल्की को तभी तेज बारिश हुई। शुक्रवार को भी बारिश होने की संभावना है। रायपुर जिले में अब तक 308 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 16 फीसदी ज्यादा है। अब तक 266.6 मिमी पानी गिरा है। वहीं, प्रदेश में 355.7 मिमी पानी गिर चुका है, जो सामान्य से 15 फीसदी ज्यादा है।

Weather Update: 31 जिलों में अच्छी बारिश हुई

पिछले सप्ताहभर से भारी से अतिभारी बारिश होने से प्रदेश में बारिश की स्थिति सामान्य हो गई है। कम बारिश वाले जिलों की संख्या भी कम हुई है। अब केवल बेमेतरा व सुकमा जिले में सामान्य से कम बारिश हुई है। बाकी 31 जिलों में अच्छी बारिश हुई है। जबकि जून में कम बारिश वाले जिलों की संख्या 20 से ज्यादा थी। रायपुर में भी सामान्य से कम पानी गिरा था।

कम दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश तर

Weather Update: मौसम विज्ञानियों के अनुसार 11 जुलाई को उत्तर छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर भारी से अतिभारी पानी गिरने का अनुमान है। अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश में वर्षा की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है। हालांकि बारिश होती रहेगी। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण प्रदेश बारिश से तर हो गया है। मानसून अंत तक प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना है।