29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोज-रोज की मारपीट से तंग आकर पत्नी ने शराबी पति को मार डाला, दो साल के बेटे को भी जाना होगा जेल

लाश को अंतिम बार स्नान करा उसे चिता पर लिटाया गया। अचानक लोगों ने मृतक के गले में खून के निशान देखे, साथ ही गले में गहरे कटने के निशान भी देखे। इससे वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। मामला संदिग्ध जान पड़ने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

2 min read
Google source verification
rajim_stroy.jpg

रायपुर. पति को जान से मारने वाली आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पत्नि ने खुद को बचाने के लिए पति की स्वाभाविक मौत की बात लोगों को कही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी योजना असफल हो गई।

गरीब ने मेहनत कर घर बनाया गाडी खरीदी तो जलने लगे गांव के दबंग, बिना किसी कुसूर के कर दिया हुक्का पानी बंद

मिली जानकारी के अनुसार मृतक सन्तु उर्फ़ पंडा सोनकर (34) गोबरा नवापारा के सोनकरपारा में अपनी पत्नी व 2 छोटे बच्चों के साथ रहता था। शुक्रवार सुबह उसकी पत्नी पद्मिनी (27) ने मुहल्लेवासियों को सूचना दी कि उसके पति की स्वाभाविक मौत हो गई है।

CRPF के जवान से सर्विस रिवाल्वर से खुद को मरी गोली, छुट्टी के बाद जॉइन करने जा रहा था ड्यूटी

इस खबर से मुहल्ले का हर कोई हैरान रह गया था। क्योंकि बीती रात 10 बजे तक लोगों ने उसे भले-चंगे हाल में देखा था। लेकिन लोगों के पास उसकी पत्नी की बात पर अविश्वास करने का कोई कारण नहीं था। दोपहर 2 बजे सन्तु की लाश को उसके परिजन, मुहल्लवासी और सामाजिकजन नगर के मुक्तिधाम लेकर पहुंचे।

यहाँ लाश को अंतिम बार स्नान करा उसे चिता पर लिटाया गया। अचानक लोगों ने मृतक के गले में खून के निशान देखे, साथ ही गले में गहरे कटने के निशान भी देखे। इससे वहां मौजूद हर कोई हैरान रह गया। मामला संदिग्ध जान पड़ने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस तत्काल मुक्तिधाम पहुंची और प्रथम दृष्टया निरीक्षण में मामला संदिग्ध देख लाश को चिता से उठाकर नगर के चीरघर भिजवाया। शनिवार शाम शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला दबाया जाना पाने पर पुलिस ने जब मृतक की पतनी पद्मिनी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने गुनाह कबूल करते हुए बताया कि उसका पति शराब के नशे में आये दिन उससे व् बच्चों के साथ मारपीट करता था।

शादी का वादा कर सात लोगों ने 2 नाबालिगों के साथ किया गैंग रेप

घटना रात को भी उसने मारपीट की, जिससे आक्रोशित होकर उसने नशे में सोये पति की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर बच्चों की देखभाल का ख्याल कर इसे स्वाभाविक मौत बताने की योजना बनाई थी। पुलिस ने आरोपिया को 302 के तहत गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। चूँकि आरोपिया का छोटा बच्चा लगभग 2 साल का है, इसलिए उसे भी माँ के साथ भेजा गया है।

क्या आप भी नींद में बड़बड़ाते हैं, जानिये इसका कारण और इलाज

Story Loader