
महाशिवरात्रि पर इन खूबसूरत Messages और SMS के साथ अपनों को करें विश 'हैप्पी महाशिवरात्रि'
महाशिवरात्रि भगवान शिव को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा दिन है। इस दिन भोलेनाथ के उपासक उनकी पूजा-अर्चना से मनोवांछित फलों की प्राप्ति कर सकते हैं। हालांकि, ये शिव पर्व इस साल और भी ज्यादा खास होने जा रहा है।ज्योतिषविदों के मुताबिक, 101 साल बाद इस त्योहार पर एक विशेष संयोग बनने जा रहा है.
हिन्दू धर्म में महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) का बहुत बड़ा महत्व माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार, आज के ही दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। इस साल यह पावन दिन 11 मार्च को मनाया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी अपने अपनों को महाशिवरात्रि की बधाई देना चाहते हैं तो ये खूबसूरत मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे
भोले शंकर आपके जीवन में खुशियाँ ही खुशियाँ भर दे
ना रहे जीवन में कोई भी दु:ख
हर ओर फ़ैल जाये सुख ही सुख
पी के भांग ज़मा लो रंग
ज़िन्दगी बीते खुशियों के संग
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो शिवरात्रि की उमंग।
ना कोई चिंता, ना कोई भय;
जब साथ में हों डमरू वाले, त्रिशूल धारी, त्रिनेत्र, नीलकंठ वाले भोले भंडारी
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं!
Published on:
10 Mar 2021 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allछत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
