
Garrulous Five people have done the molestation incident with a BSc fifth semester student in the government college of the city. According to the information, a 20-year-old student studying at the government college was going to his village at around 6 pm on Wednesday, after examining his college with a younger sister studying in his school.
गैरतगंज. नगर के शासकीय महाविद्यालय में बीएससी पांचवें सेमेस्टर की एक छात्रा के साथ पांच लोगों ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत एक 20 वर्षीय छात्रा अपनी स्कूल में पढऩे वाली छोटी बहन के साथ कॉलेज से परीक्षा देकर बुधवार देर शाम लगभग 6 बजे अपने गांव जा रही थी। तभी रास्ते में शराब के नशे में चूर पांच दरिंदों ने कॉलेज छात्रा को पकड़कर उसके साथ छेड़छाड़ को अंजाम दिया।
यह घटना देखकर उसके साथ जा रही छोटी बहन ने कुछ ही दूर पर रह गए अपने गांव दौड़कर ग्रामीणों एवं परिजनों को सूचना दी। इस दौरान दरिंदे कॉलेज छात्रा के साथ छेड़छाड़ करते रहे। छात्रा ने दरिंदों का जमकर मुकाबला किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने महेन्द्र लोधी पुत्र नारद मुनि निवासी ग्राम हिनोतिया खालसा तथा ग्राम झिरनिया निवासी भगवान सिंह लोधी उर्फ बब्लू पुत्र शंकरलाल, चैनसिंह उर्फ हल्के लोधी, दीपक लोधी पुत्र प्रभुराम एवं कल्लू के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने फिलहाल तीन आरोपियों चैन सिंह उर्फ हल्के लोधी, दीपक लोधी एवं कल्लू को हिरासत में ले लिया है। इस घटनाक्रम के बाद गुस्साये पीडि़त छात्रा के परिजनों ने आरोपियों के घरों पर जाकर तोड़-फोड़ की। एक ट्रेक्टर जला दिया। वहीं कांग्रेस समर्थित छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने थाना कार्यालय पहुंचकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस को ज्ञापन सौंपा।
किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
मंडीदीप. एक नाबालिक को शादी का प्रलोभन देकर भगाकर ले जाने वाले आरोपी को सतलापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी पियूष चाल्र्स के अनुसार डेढ़ माह पूर्व भोपाल निवासी 12 वर्षीय एक नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाने वाले आरोपी भोपाल जिले के मुनगा के ग्राम सुकलिया निवासी 20 वर्षीय कल्लूनाथ पिता भारतनाथ को पुलिस ने सूखी सेवनियां से गिरफ्तार कर लिया है, जिसे गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस के अनुसार सिविल का काम करने वाले आरोपी के पास ही लड़की मजदूरी का काम करती थी, जिसे शादी का प्रलोभन देकर आरोपी भगाकर ले गया था। डेढ़ माह तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। पीडि़ता ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो उसने इंकार कर दिया, जिससे तंग आकर पीडि़ता ने थाने में रिर्पोट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363, 366, 376 (2) आईपीसी 5/6 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Published on:
28 Dec 2018 02:04 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
