28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आचार्य श्री के दर्शन करने पैदल चला 800 किमी

24 वर्षीय युवक ने अलवर से सिलवानी तक आठ सौ किमी की यात्रा 22 दिन में की पूर्ण

less than 1 minute read
Google source verification

image

veerendra singh

Jan 17, 2017

Raisen

Raisen


सिलवानी.
आचार्य विद्यासागर महाराज के दर्शन की अभिलाषा एक युवक को आठ सौ किमी दूर अलवर, राजस्थान से रायसेन जिले के सिलवानी नगर तक खींच लाई। आचार्य श्री के प्रति श्रद्धा के चलते युवक ने 800 किमी की यात्रा पैदल पूरी की। अलवर निवासी 24 वर्षीय युवक विशाल जैन ने 24 दिसंबर को आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के दर्शन करने का संकल्प लेकर यात्रा शुरू की। पूरे 22 दिन की यात्रा के बाद वो 15 जनवरी को सिलवानी पहुंचा।

तीन भाईयों में सबसे बड़े विशाल जैन पुत्र महावीरप्रसाद जैन ने बताया कि उनके मन में एक वर्ष पूर्व से ही आचार्यश्री विद्यासागर महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करने की प्रबल अभिलाषा थी। जिसे पूरी करने 800 किलो मीटर की पदयात्रा कर सिलवानी आकर आचार्यश्री से आशीर्वाद लिया। राजनीति शास्त्र से स्नातकोत्तर विशाल का बचपन से ही अध्यात्म के प्रति लगाव रहा है। आचार्य श्री विद्यासागर महाराज से वो खासा प्रभावित है। आचार्य के दर्शन कर उनसे आशीर्वाद लेकर विशाल वापस अपने घर चला गया।

आचार्य श्री के भक्त देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी आ रहे हैं। सिलवानी में चल रहे गजरथ महोत्सव में शामिल होने और आचार्य श्री का आशीर्वाद लेने कनाडा में बसे 80 वर्षीय बाबू लाल जैन एवं उनकी पत्नी 75 वर्षीय समुद्री जैन चार दिन की यात्रा के बाद सिलवानी पहुंचे। मंगलवार को आचार्य श्री के दर्शन किए। सिलवानी निवासी स्व. डॉ सीसी जैन की बहन समुद्री जैन ने बताया कि हम काफी दिनों से महराज जी के दर्शन की आस लगाए थे, जो आज पूरी हुई।

ये भी पढ़ें

image