
हादसे के बाद कार में सवार सभी सुरक्षित निकले
रायसेन/सलामतपुर. जाको राखे साईयां मार सके न कोय, यह बात सोमवार को उस समय सही साबित हुई। जब ट्रक की टक्कर के बाद एक कार ट्राले से टकरा गई और फिर यही ट्राला सड़क से नीचे उतरकर कार पर पलट गया। आश्चर्य की बात यह रही कि इस हादसे में कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कार क्रमांक एमपी 04 सीवी 7922 में सवार भोपाल निवासी चंदन सैनी का परिवार एक शादी समारोह में शामिल होने सोमवार की सुबह करीब 9.30 बजे भोपाल से गढ़ाकोटा जा रहा था।
जब कार सलामतपुर तिराहे पर पहुंची तो एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर के बाद कार का रूख घूमकर वापिस भोपाल की ओर हो गया। इसी दौरान कार को सड़क पर जा रहे पाइप से भरे ट्राला क्रमांक जीजे 05 एटी 2043 ने टक्कर मार दी। टक्कार से कार सड़क किनारे खंती में उतर गई। इसके बाद ट्राला भी अनियंत्रित होकर कार पर जा गिरा।
कार क्षतिग्रस्त हो गई
बताया जाता है कि जब ट्राला कार के ऊपर जाकर गिरा तो कार में आगे की ओर चंदन सैनी की बहन चेतना और उसका तीन साल का बेटा अक्षत भी बैठा था। ट्राला पलटने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। कार में आगे बैठी चेतना और उसके बेटे के एकदम सुरक्षित बाहर निकलते देख वहां मौजूद लोग आश्चर्य चकित रह गए। घटना के दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तत्काल कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला.
बचने की छोड़ दी थी उम्मीद
सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कार में सवार लोग घटना के समय अपने बचने की उम्मीद ही छोड़ चुके थे। लेकिन ईश्वर के चमत्कार से इतनी जबर्दस्त टक्कर होने के बाद भी सभी लोग सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद जब कार आगे बैठी चेतना और उसके बेटे को लोगों ने बाहर निकाला तो उसे भरोसा ही नहीं हो रहा था, कि वह जीवित बच गए हैं। हादसे में सुरक्षित रहे सभी लोग बार-बार भगवान के प्रति कृतज्ञता जता रहे थे।
Published on:
12 Mar 2019 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
