
रायसेन/बरेली। एटीएम से रुपए निकालने वालों के लिए दहशत बन चुके लुटेरे को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर राहत की सांस ली है। एटीएम से रुपए निकालने वाले पर हमला कर चार माह में दो बार लूट की घटना को अंजाम देने वाले गौतम राजपूत पुत्र जीवन सिंह को मुखबिर की सटीक सूचना पर स्थानीय हनुमान गढ़ी मंदिर के पास से घेराबंदी कर धर दबोचा।
नगर निरीक्षक एसएस मुकाती ने बताया कि 9 मई बुधवार को नाहर कालोनी स्थित एटीएम से रुपए निकाल रहे अंकित रघुवंशी पर पत्थर से हमला कर 10 हजार रुपए ओैर एटीएम कार्ड लूट लिया गया था। इससे पहले भी 9 फरवरी को इसी एटीएम से पत्थर से हमला कर 10 हजार की लूट हुई थी। दूसरी बार हुई घटना के बाद से लोग नाहर कालोनी स्थित एसबीआई के एटीएम से रुपए निकालने में डरने लगे थे। पुलिस के लिए भी लूट की घटना को अंजाम देने वाले को पकडऩा एक चुनोती बन गया था। बुधवार को हुई लूट की घटना के बाद गंभीर हुई पुलिस ने मुखबिरों को सक्रिय कर सूचनाओं कढ़िया जोडऩा शुरू किया।
शनिवार को पुलिस की सक्रियता रंग लाई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एटीएम से लूट की घटना को अंजाम देने वाले की हुलिया का एक व्यक्ति हनुमान गढ़ी मंदिर के पीछे पेड़ के नीचे बैठा है। सूचना पर तत्काल हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर उस व्यक्ति को धरदबौचा। नाम और पता पूछने पर उसने अपना नाम गौतम राजपूत पिता जीवन सिंह राजपूत उम्र 35 बर्ष निवासी समनापुर थाना बरेली बताया।
पुलिस की पूछताछ में गौतम राजपूत ने बताया कि वह दिन में सुनसान जगह पर लगे एटीएम के आसपास घूम कर अकेले व्यक्ति द्वारा एटीएम से रुपए निकालने की टोह में रहता था। मौका मिलते ही पत्थर से हमला कर लूट की घटना को अंजाम दे देता था। गौतम राजपूत ने पहले की घटना में लूटे 10 हजार में से 9 हजार रुपए खर्च करना बताया, शेष बचे 1 हजार रुपए एवं 9 मई को लूट के 10 हजार रुपए और एटीएम जप्त कर अरोपी को गिरफ्तार किया।
Published on:
13 May 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
