24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैश की किल्लत-आरबीआई से 2000 के नोट सप्लाई बंद होने से बढ़ा नोटों का संकट

एटीएम से 500 के नोट नहीं मिल रहे, छोटे नोटों की ज्यादा निकासी से जल्द खाली हो रहे एटीएम

2 min read
Google source verification
cash, cash problem, cash shortage, raisen news, raisen patrika, patrika bhopal, atm, bank, rbi,

रायसेन। शहर के एटीएम से इन दिनों ग्राहकों को रूपए नहीं मिल पा रहे हैं। किसी में तकनीकी खराबी तो किसी में कैश नहीं होने के कारण लोगों को एटीएम बूथों पर भटकना पड़ रहा है। वर्तमान में शादी-ब्याह का सीजन चल रहा है। जिसके चलते एटीएम में रूपए नहीं मिलने की वजह से लोगों को परेशानी बढ़ रही है। आरबीआई से 2000 के नोटों की सप्लाई बंद होने के बाद एटीएम में भी बड़े नोटों की किल्लत बढ़ गई है। उपभोक्ताओं को 200 और 500 रूपए के नोट ही एटीएम से मिल रहे हैं। जबकि बैंक अधिकारी एटीएम में कैश की किल्लत नहीं होने का दावा कर रहे हैं।

दोपहर बाद खाली हो जाते हैं अधिकांश एटीएम
रायसेन शहर में ३० से ज्यादा एटीएम बूथ खुल चुके हैं। ज्यादातर एटीएम प्रमुख जगहों पर रोड किनारे हैं। इनमें से अधिकांश में २००० के नोट नहीं मिल रहे हैं। इसीलिए ५००, २०० व १०० रूपए के नोट लोड किए जाते हैं। प्रमुख स्थानों पर लगे एटीएम में नोटों की अधिक निकासी होने की वजह से दोपहर में ही कैश खत्म हो जाता है। नोटबंदी के समय लोगों ने जिस तरह लोगों को बड़े नोटों के संकट का सामना करना पड़ा था।

उससे ज्यादा अब भटकना पड़ रहा है। जिन एटीएम में नोट उपलब्ध हैं। उनमें से कई एटीएम तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़े हुए हैं। बैंक अधिकारियों के अनुसार अब ५०० के नोट की सप्लाई भी कम हो रही है। जिले की सभी बैंकों की शाखाओं में ८ से १० करोड़ रूपयों का लेनदेन होता है। कुछ मुख्य बैंकों के पास वर्तमान में लगभग ३५ से ४० करोड़ का स्टॉक है। अगर एक पखवाड़े के अंदर बड़े नोटों की सप्लाई नहीं हुई तो लोगों की परेशानी निश्चत रूप से बढ़ जाएगी।

ये आ रही परेशानी ......
सांची रोड स्थित आईसीआईसी बैंक के एटीएम में २००-२०० के नोट नहीं मिल रहे हैं। जिस कारण परेशानी बढ़ रही है। कमोवेश यही हालात यूनियन बैंक रायसेन, पंजाब नेशनल बैंक मुखर्जी नगर कॉलोनी में नए नोट नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। सांची रोड जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग के सामने रूपए निकालने आए प्रदीप सिंह, जागृति बंदी ने बताया कि स्वीप करने व प्रक्रिया पूरी करने के बाद भी रूपए बाहर नहीं आए।जबकि एटीएम की लाइट जल रही है।

सागर भोपाल राजमार्ग के एसबीआई के दूसरे एटीएम बूथ पर भी तकनीकी खराबी की वजह से नोट बाहर नहीं आ पा रहे हैं। हर्षवर्धन सिंह सोलंकी,प्रवेंद्र जैन सिलवानी ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारी इस समस्या को समाधान नहीं कर पा रहे हैं।

कैश की किल्लत नहीं ...
जिले की बैंकों व एटीएम में नोट नहीं हैं। लेकिन छोटे नोटों की भी किल्लत नहीं है।एटीएम में कैश लोड करने की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव बनाकर मुख्य ब्रांच को भेज दिया है।जल्द ही इन समस्याओं को हल करवा दिया जाएगा।
पीके सिन्हा, लीड बैंक संस्था अधिकारी रायसेन।