28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवाओं ने पौधरोप कर लिया हरियाली का संकल्प, चलाया जागरूकता अभियान

युवाओं ने पौधरोप कर लिया हरियाली का संकल्प, चलाया जागरूकता अभियान

2 min read
Google source verification
enviroment, celebrating enviroment, Awareness Campaign, raisen news, raisen patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp,

युवाओं ने पौधरोप कर लिया हरियाली का संकल्प, चलाया जागरूकता अभियान

रायसेन@ शिवलाल यादव की रिपोर्ट...

शुक्रवार को सुबह ग्राम पंचायत मुख्यालय पर युवाओं ने जन जागरूकता अभियान की शुरूआत हरे भरे पौधे रोपकर की। युवाओं ने संकल्प लिया कि तेजी से बिगड़ते ग्लोवल वार्मिंग सिस्टम को सुधारने के लिए सभी लोगों को मिलजुल कर पौधे रोपना होगा। साथ ही इन पौधों की रक्षा व उनकी परवरिश बच्चों के समान करने के लिए मेहनत करना होगी। इस पर्यावरण जागरूकता अभियान में जयहिंद यूथ क्लब के युवाओं ने इस अभियान के दो दिनों तक लगातार चलाने का संकल्प लिया है।

पहले दिन से ही कस्बा सांचेत के युवाओं, ग्रामीणों ने इस पवित्र पर्याावरण जागरूकता अभियान में अपनी सहभागिता निभायी। शनिवार को भी युवाओं की टीम कस्बा सांचेत के मुख्य जगहों पर पौधे रोपेंगे और इसकी देखभाल का संकल्प लेंगे। क्योंकि लोग पेड़ तो लगा देते है। पर, उसकी देखभाल नहीं करते। इस अवसर पर अपनी प्रकृति अपना पर्यावरण का संदेश आओ मिल जुलकर इस धरती को हराभरा बनाएं।

इस अवसर पर युवाओं व ग्रामीणजनों को यह संकल्प दिलाया कि हरियाली खुशहाली जैसे पौध रोपण अभियान में हमेशा अपी भागीदारी निभाएंगे। पेड़ों की कटाई पर सख्ती से रोक लगाएंगे। इस मौके युवाओं व ग्रामीणों को यह संकल्प भी दिलाया कि प्रकृति के इस पर्यावरण को सुधारने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। साथ ही इन युवाओं की टीम ने अपनी प्रकृति अपना अभियान और अपना पर्यावरण आओ मिलकर अपना बिगड़ता पर्यावरण बचाएं का नारा दिया। जिससे लोग पर्यावरण को लेकर संचेत हो जाएं और अपने आस पास अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं।

यह अभियान शनिवार को भी चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत किसानों की निजी जमीनों पर भी पौधे रोपे जाएंगे। इस अभियान में विक्रम खत्री, विकास खत्री, विनोद शर्मा, हंसराज शर्मा, गौरव गिरी, सौरभ गिरी, आनंद गिरी, शालू खत्री, नबल लोधी, देवेंन्द्र खत्री, रामकिशन लोधी, पं.सुरेश शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, दीपक लोधी, मोहन लोधी, आदि शामिल हुए।