
मंडीदीप में एक व्यक्ति को तालिबानी सजा
मंडीदीप. एमपी के मंडीदीप में एक व्यक्ति को तालिबानी सजा दी गई. उसे नमक मिर्च लगाकर बेदर्दी से मारा गया और हाथ बांध कर लटका दिया गया. बताते हैं कि फैक्ट्री मैनेजर ने एक मजदूर के साथ ऐसी क्रूरता की.
नगर के डी सेक्टर स्थित एक फैक्ट्री प्रबंधक ने अपने चार पांच साथियों के साथ मिलकर एक मजदूर के हाथ बांधकर लटकाया और मारपीट की। प्राप्त जानकारी के एक कम्पनी का जॉब बनाने वाली कंसल इंजीनियरिंग के प्रबंधक और उसके मातहतों ने वहीं काम करने वाले एक मजदूर को तालिबानी सजा देते हुए जमकर मारपीट की।
बताया जाता है कि मजदूर के साथ बेरहमी की गई. मारपीट के बाद नमक मिर्च लगाने की जानकारी भी प्राप्त हुई है. दरअसल कम्पनी से पीतल के चार बुश गायब हो गए थे. कम्पनी प्रबंधन ने शक के आधार पर मजदूर को तालिबानी सजा दी, जिसका वीडियो सुरक्षित है। इस बारे में कम्पनी के प्रबंधन से बात की तो वह पूरी तरह घटना से पल्ला झाड़ते रहे। जब उन्हें वीडियो के बारे में बताया तो उनके सुर ही बदल गए। उन्होंने विकास पर चोरी का आरोप लगाया लेकिन हाथ बांध कर लटकाने और मारपीट करने से मना कर दिया। जबकि वीडियो में साफ नजर आ रहा है।
औद्योगिक थाना पुलिस ने बताया की कंसल कम्पनी में काम करने वाला फरियादी विकास राजपूत ने शिकायत दर्ज कराते हुए कम्पनी प्रबंधक राजेश राणे, कालूराम, ओमप्रकाश दादा एवं जितेंद्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
पीड़ित मजदूर विकास राजपूत के मुताबिक मैं कम्पनी में दो वर्षों से कार्य कर रहा हूं आज तक कोई बात नहीं हुई. मुझ पर बुश चोरी का आरोप लगा कर लटकाया फिर मारपीट की। औद्योगिक थाना मंडीदीप के प्रभारी विजय त्रिपाठी ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है. अभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कंसल इंजीनियरिंग प्रा. लिमिटेड के प्रबंधक राजेश राणे का कहना है कि विकास को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था. घटना वाले दिन मैं कम्पनी में नहीं था।
Published on:
12 Feb 2023 08:44 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
