
आखिर क्यों प्रणव मुखर्जी की बात से असहमत हुए दिग्विजय सिंह, जानिए।
रायसेन/उदयपुर। नर्मदा परिक्रमा के बाद शनिवार को रायसेन जिले की उदयपुरा तहसील के ग्राम पचामा में आयोजित सम्मान समारोह में पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि संघ के हेडक्वार्टर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति प्रवण मुखर्जी ने विजिटर बुक में जो लिखा उससे मैं सहमत नहीं हूं। उल्लेखनीय है कि प्रणव मुखर्जी ने संघ की विजिटर बुक में लिखा था कि ‘आज मैं यहां भारत माता के एक महान सपूत केबी हेडगेवार के प्रति अपना सम्मान जाहिर करने और श्रद्धांजलि देने आया हूं।’
सिंह ने कहा कि संघ ने प्रणव मुखर्जी को बुलाकर चर्चा का एक रास्ता खोला है। मैं संघ की विचारधारा के लोगों को चर्चा के लिए आमंत्रित करता हूं। कार्यक्रम का आयोजन नर्मदा परिक्रमा में दिग्विजय सिंह के साथ रहे कांग्रेस नेता रामेश्वर नीखरा द्वारा अपने ग्रह ग्राम पचामा में किया गया था।
उन्होंने कहा कि भले ही लोग प्रणव दा के उक्त कार्यक्रम में जाने का विरोध करें, मैं उनके इस कदम की प्रशंसा करता हूं। कम से कम उन्होंने इस कार्यक्रम में पहुंचकर देश की बहुबादी संस्कृति सहिष्णुता धर्मनिरपेक्षता राष्ट्रवाद राष्ट्र प्रेम पर अपने विचारों को संघ के मंच से साझा किया। यह एक अच्छी बात है कि कांग्रेस और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बीच संवाद की एक नई कड़ी जुड़ी है। प्रजातंत्र में यह एक अच्छी बात है। संवाद तो कायम होना चाहिए।
अनुभवों को साझा किया
सिंह ने सनातन हिंदू धर्म और हिंदू संस्कृति पर अपने विचार प्रकट करते हुए मां नर्मदा की परिक्रमा के दौरान मिले अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में दिग्गी राजा ने नीखरा के पुत्र स्व. अनुज नीखरा की पुण्य तिथि पर उन्हे याद कर कहा कि अनुज ने जल संरक्षण के लिये जो काम किये उनको आगे बढ़ाना ही उनके लिये सच्ची श्रद्धांजली होगी। इसके पूर्व सम्मान समारोह में मानस विद्यापीठ के संस्थापक पूर्व मंत्री जसवंत सिंह रघु एवं जिला अध्यक्ष साहब लाल तिवारी के साथ अनेक लोगों ने शाल, श्रीफल, पुष्पहार से दिग्विजय सिंह और उनकी पत्नी अमृता सिंह का स्वागत किया।
कार्यक्रम में मानस विद्यापीठ द्वारा दिग्गी राजा के साथी सभी परिक्रमा वासियों का भी स्वागत सम्मान किया गया। इसके पहले सुबह से ही पूर्व सांसद रामेश्वर नीखरा ने नर्मदा परिक्रमा के समापन के उपलक्ष में भंडारा भी रखा था। जिसमें उदयपुरा, बरेली, गाडरवारा, सिवनी आदि जगहों से आए कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं नेता शामिल हुए। सम्मान समारोह के दौरान हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्रीराम रघु, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष बृजकिशोर शर्मा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील राय, मनोज चक्रधर, प्रदीप धाकड़ सहित संतों ने भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। संचालन एडवोकेट चतुरनारायण रघु द्वारा किया गया।
Published on:
10 Jun 2018 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
