7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टीचर ने की हदें पार! नशे में झूमता बनियान-पेंट में पहुंचा स्कूल, बच्चों के सामने लड़खड़ाया

MP News: सुल्तानपुर में शिक्षक दामोदर धानक शराब के नशे में सिर्फ बनियान-पैंट पहनकर स्कूल पहुंचे। बच्चों के सामने लड़खड़ाते देखे गए।

less than 1 minute read
Google source verification
drunk teacher video viral suspended raisen sultanpur school mp news

drunk teacher video viral (Patrika.com)

Drunk Teacher Video Viral: रायसेन जिले के सुल्तानपुर तहसील के ग्राम झिरपई के प्राथमिक स्कूल में शिक्षक दामोदर धानक नशे की हालत में स्कूल पहुंचे। वह पूरे कपड़े नहीं पहने थे। केवल बनियान और पैंट में बच्चों के सामने लडखड़ाते हुए देखा गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर शिकायत संकुल प्राचार्य तक पहुंची। प्राचार्य ने जांच कर प्रतिवेदन डीईओ को सौंपा। डीइओ डीडी रजक ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।ग्राम पंचायत डुंगरिया की प्राथमिक शाला में दो शिक्षक पदस्थ हैं, जिनमें दामोदर धानक शामिल हैं। (MP News)

ग्रामीणों ने कहा- अक्सर नशे में आते है स्कूल

ग्रामीणों का कहना है कि यह शिक्षक अक्सर शराब के नशे में रहते हैं। कई बार स्कूल न आते हैं, और जब आते हैं तो नशे में ही होते हैं। उनका खुद का होश न रहना बच्चों के सीखने और मनोविज्ञान पर बुरा असर डाल सकता है। दामोदर धानक पर पहले भी नशे में स्कूल आने के कारण कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन सुधार नहीं हुआ। वायरल वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है, जिस पर अब तक कार्रवाई की जा चुकी है।

जांच के बाद हुआ निलंबित

झिरपई प्राथमिक स्कूल के शिक्षक दामोदर धानक नशे की हालत मैं स्कूल पहुंचे थे। शिकायत मिलने पर जांच कर प्रतिवेदन डीईओ को भेजा था। शिक्षक को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। आगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। - अशोक खरे, संकुल प्राचार्य सुल्तानपुर