मण्डीदीप. नगर पालिका परिषद मण्डीदीप के लिए शुक्रवार को शांतिपूर्वक मतदान
संपन्न हो गया। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक चले मतदान में 70 प्रतिशत
मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इसमें 60 प्रतिशत पुरुष तथा 75
प्रतिशत महिला मतदाता शामिल थे। नपा चुनाव में पहली बार ईवीएम मशीन का
उपयोग किया गया है। मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को मतगणना केन्द्र
ग्रेफाइट स्कूल में रखवा दी हैं, जहां सोमवार 18 जुलाई को अध्यक्ष सहित सभी
26 वार्ड प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।
यहां से अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से पूर्व जिला राजेन्द्र अग्रवाल,
कांग्रेस से पूर्व नपा उपाध्यक्ष ब्रदी सिंह चौहान, निर्दलीय प्रत्याशी के
तौर पर चुनाव लड़ रहे पूर्व नपा अध्यक्ष विपिन भार्गव सहित कुल पांच
प्रत्याशी मैंदान में हैं। वहीं वार्ड पार्षद के लिए कुल 84 प्रत्याशी
मैदान में हैं, जिसमें भाजपा-कांग्रेस के अलावा 8 प्रत्याशी शिवसेना तथा 24
निर्दलीय प्रत्याशी अपना भाग्य अजमा रहे हैं। पांचवी परिषद के लिए हुए
चुनाव से पहले यहां भाजपा की पूर्णिमा जैन अध्यक्ष थी। उससे पहले कांग्रेस
के उमेश पाल अध्यक्ष चुने गए थे।
नपा क्षेत्र में अध्यक्ष पद सहित वार्ड पार्षदों के निर्वाचन के लिए 68
मतदान केन्द्र बनाए गए थे। सभी मतदान केन्द्रों पर शुरूआती दौर में बेहद
धीमी गति से मतदान हुआ। पहले दो घंटे में 12 प्रतिशत मतदाता ही वोट डालने
पहुंचे। 9 बजे के बाद मतदान में तेजी आई जिसके चलते 11 बजे तक 36 प्रतिशत
तथा 1 बजे से 50 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके थे। वहीं अंतिम 4 घंटे में
20 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। शहर में पिछली तीन
परिषदों के लिए हुए मतदान में ये अब तक सबसे ज्यादा मतदान है। इससे पहले
औसतन 65 फीसदी मतदान हुआ था। मालूम हो कि नपा के सीमा विस्तार के बाद जहां
वार्ड संख्या 18 से बढ़कर 26 हो गई है वहीं मतदाता भी 27 हजार से बढ़कर 67
हजार हो गई।
प्रशासन ने शांति पूर्वक मतदान कराने के लिए लगभग 400 अधिकारी-कर्मचारियों
की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही नपा चुनाव के लिए बनाए गए 68 मतदान
केन्द्रों पर 272 जवान, 8 डीएसपी तथा सात टीआई की ड्यूटी लगाई गई है। इसके
साथ ही नपा की सीमा पर बनाए गए पांच चेक पोस्ट पर पुलिस अधिकारियों सहित
45 जवानों को तैनात किया गया है।
शहर में शुक्रवार को नपा परिषद के लिए हुए मतदान में बड़ी संख्या में
बुजुर्ग मतदाता अपने परिजनों के साथ जोश के साथ मतदान करने पहुंचे। इसके
अलावा मतदान केन्द्रों पर बिकलांग मतदाताओं ने भी शहर की सरकार चुनने में
अपने मताधिकार का उपयोग। सबसे ज्यादा उत्साह नवोदित मतदाताओं में देखने को
मिला। सतलापुर में रहने वाली अपेक्षा पाठक ने पहली बार मतदान करने के बाद
कहा कि लोकतंत्र में मताधिकार हमारी सबसे बड़ी ताकत है। वहीं मण्डीदीप में
प्रसंशा गौर ने कहा कि अपना वोट जरूर डालें और शहर और देश के लिए सही नेता
चुनें।
मतदान केन्द्रों पर शाति पूर्वक मतदान के बाद ईवीएम मशीनों को मतदान दलों
द्वारा ग्रेफाइट स्कूल स्थित मतगणना स्थल पर लाया जा रहा था। इस दौरान एक
सेक्टर मोबाइल में कुछ खुली पेटियों को देखने के बाद कांग्रेस और निर्दलीय
प्रत्याशियों के समर्थकों ने प्रशासन पर चुनाव में धांधली का आरोप लगाते
हुए हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा बड़ता देख चुनाव अधिकारी राजेश श्रीवास्तव
और थाना प्रभारी मोहन पटेल तथा पूर्व नपा अध्यक्ष उमेश पाल ने लोगों का
समझाते हुए भीड़ को शांत कराया। दरअसल सेक्टर मोबाइल में वूथ पर अतिरिक्त
ईवीएम मशीनों को लाया गया था, लेकिन वाहन चालक द्वारा संतोष जनक जबाव नहीं
दिये जाने के कारण यह स्थिति बनी।
नपा में इस बार भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था। इसमें त्रिकोणीय
मुकाबले जैसी कोई बात नहीं थी। भाजपा परिषद पर अपना कब्जा बरकरार रखेगी। -
राजेन्द्र अग्रवाल, भाजपा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी
इस चुनाव में मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में स्पष्ट जनादेश दिया है।
कांग्रेस न केवल भारी बहुमत से अध्यक्ष पद पर विजयी होगी बल्कि परिषद में
दो तिहाई पार्षद भी कांग्रेस के होंगे। - बद्री सिंह चौहान, कांग्रेस
अध्यक्ष पद प्रत्याशी
मण्डीदीप के मतदाता ने भाजपा-कांग्रेस की कथनी और करनी को देखने के बाद
परिवर्तन के तौर पर मुझ पर अपना विश्वास जताया है। हमारी जीत सुनिश्चित है।
- विपिन भार्गव, अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी