scriptकुएं में डूबने से दो बेटियों के साथ पिता की मौत : पैर फिसलने से डूबीं दोनों बेटियों को बचाने कूदा पिता, तीनों के शव निकले | Father died along with two daughters due to drowning in well | Patrika News

कुएं में डूबने से दो बेटियों के साथ पिता की मौत : पैर फिसलने से डूबीं दोनों बेटियों को बचाने कूदा पिता, तीनों के शव निकले

locationरायसेनPublished: Mar 20, 2023 01:17:06 pm

Submitted by:

Faiz

कुएं पर पानी भरने गई दो बेटियों के साथ पिता की डूबने से मौत हो गई है।

News

कुएं में डूबने से दो बेटियों के साथ पिता की मौत : पैर फिसलने से डूबीं दोनों बेटियों को बचाने कूदा पिता, तीनों के शव निकले

मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से एक दर्दाक हादसे की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुएं पर पानी भरने गई दो बेटियों के साथ पिता की डूबने से मौत हो गई है। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गय है। बता दें कि, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के इस दर्दनाक हादसे का मामला जिले के अंतर्गत आने वाले सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के टेकापार करनसिंह गांव का है।

जानकारी के अनुसार, किसान रामलाल चढ़ार अपने खेत पर तीन बेटियों के साथ काम करने गया था। खेत पर बने कुएं से पानी भरते समय उसकी 11 बर्षीय बेटी शेफाली का पैर फिसल गया, जिसके चलते वो कुएं में डूबने लगी। बड़ी बहन को पानी में डूबता देख 9 वर्षीय वैशाली ने भी उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन एक दूसरे को पकड़ने के चक्कर में दोनों ही पानी में डूबने लगीं। इसी दौरान किसान रामलाल चढ़ार ने जब अपनी बेटियों को कुएं में डूबता देखा तो उसने भी कुएं में छलांग लगा दी। लेकिन, देखते ही देखते तीनों ही कुएं में डूब गए।

 

यह भी पढ़ें- शहर सुरक्षित रखने वाली पुलिस की सेहत का ख्याल रखेंगे डॉक्टर, हर रोज थानों में होगा चेकअप


7 साल की बच्ची ने अपनी आंखों के सामने पिता और दो बहनों को डूबते देखा

News

अपने पिता के साथ दो बड़ी बहनों को कुएं में डूबते हुए हादसे का शिकार रामलाल चढ़ार के तीसरी 7 वर्षीय बेटी शुभी ने अपनी आंखों से देखा। वो अपने पिता और बहनों को बचाने के लिए आसपास जोर जोर से चिल्लाते हुए गुहार लगाती रही। लेकिन, काफी देर वहां कोई नहीं पहुंचा। हालांकि, कुछ देर बाद एक राहगीर वहां से गुजरा, उसने बच्ची से रोने का कारण पूछा तो बच्ची ने बताया कि, उसकी दो बहने और पिता कुएं में डूब गए हैं। राहगीर ने इसकी सूचना ग्राम वासियों को दी। इसके बाद मौके पर मौके पर कई ग्रामवासी पहुंचे। ग्रामीणों ने तीनों को कुएं से निकाला, लेकिन तब तक उन तीनों की मौत हो चुकी थी।


पूरे गांव में मातम

News

ग्रामीणों द्वारा इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। साथ ही, मृतकों के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।

News
//?feature=oembed
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो