23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले पिता के सामने जबरन उठा ले गए बेटी, फिर किया ये गंदा काम

रायसेन के गांव घाट पिपरिया में एक 18 वर्षीय युवती का अपहरण कर दुराचार का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
Gang Rape

रेप केस

रायसेन. प्रदेश के साथ जिले में भी अब महिलाओं से ज्यादती की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी के चलते तहसील रायसेन के गांव घाट पिपरिया में एक 18 वर्षीय युवती का अपहरण कर उसके साथ दुराचार करने का मामला सामने आया है।

इस मामले को लेकर मंगलवार को हिन्दूवादी संगठनों सहित समाज संगठन के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक जगत सिंह राजपूत के नाम ज्ञापन एएसपी अवधेश प्रताप सिंह को सौंपा। ज्ञापन में युवती के पिता ने बताया कि 30 जून की रात को घाट पिपरिया स्थित गांव स्थित अपने घर में उसकी पुत्री दलहान में सो रही थी।

तभी ग्राम धनौरा तहसील रायसेन निवासी इमरान खान और उसके चार-पांच साथी चार पहिया वाहन में जबरन बैठाकर ले गए। इसके बाद 7 जुलाई को रात के समय आरोपी उसकी बेटी को गांव के बाहर फेंककर चले गए।

बदहाल स्थिति में जब युवती घर आई तब उसने आप बीती सुनाते हुए बताया कि इमरान खान एवं उसके साथियों ने एक कमरे में बंधक बनाकर रखा और उसके साथ सभी ने प्रतिदिन ज्यादती की। इस घटना के बाद से युवती काफी डरी, सहमी हुई है।

पुलिस अधीक्षक से मिले
इसलिए मंगलवार को युवती के पिता सहित हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक राजपूत के पास पहुंचे और घटना की जानकारी देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई। ज्ञापन में बताया कि इमरान खान आपराधिक प्रवृत्ति का है और उसके विरुद्ध विदिशा-रायसेन में कई प्रकरण दर्ज हैं। पीडि़ता के पिता ने एएसपी को बताया कि आरोपी इमरान और उसके साथियों से उसे और उसके परिवार को जानमाल का खतरा है।

ज्ञापन सौंपने वालों में हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष शिवराज सिंह कुशवाह, सौदान सिंह यादव, विधायक प्रतिनिधि रामकुमार साहू, मनोज यादव, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष संतोष साहू, सरपंच धन सिंह बैरागी, बंटी माहेश्वरी, शुभम उपाध्याय, मनीष मालवीय सहित ग्रामीण एवं समाज संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इधर, नाबालिग से सामूहिक ज्यादती की
वहीं एक अन्य मामले में थाना गैरतगंज के तहत ग्राम मुरपार ग्राम में एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है। हालांकि शिकायत के बाद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें एक नाबालिग है। गौरतलब है कि जिले में नाबालिक लड़कियों के साथ दुराचार के मामलों में बीते कुछ दिनों से बढ़ोतरी हुई है। वहीं बरेली में दो मामलों के बाद रायसेन और अब गैरतगंज में नया मामला सामने आया है। इसमें आरोपियों ने एक खेत में नाबालिग के साथ सामूहिक रेप किया।

दूसरे दिन सुबह किसी तरह घर पहुंची लड़की ने पूरी घटना परिजनों को बताई।
जानकारी के अनुसार ग्राम मुरपार निवासी उक्त लड़की को शनिवार की रात 9 बजे के लगभग आरोपी नाबालिग लड़के ने बात करने के बहाने बुलाया और पास ही खेत में ले गया। जहां उसका साथी 32 वर्षीय रविशंकर लोधी पुत्र गंगाप्रसाद भी पहुंच गया, फिर दोनों ने लड़की के साथ ज्यादती की।

लड़की बेहोशी की हालत में रातभर खेत में पड़ी रही। किशोरी के गायब होने पर परिजनों ने पुलिस थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में सुबह होने पर लड़की अपने घर आ गई और उसने पूरी कहानी परिजनों को बताई।

परिजन उसे गैरतगंज थाने लेकर आए। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को न्यायालय में चालान पेश किया जाएगा। बहला फुसलाकर भगाने, सामूहिक बलात्कार करने एवं पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
- संजय पाठक, थाना प्रभारी गैरतगंज