
रायसेन जिले में एक शख्स ने पहले पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पति पत्नी पर हमला करने के बाद भाग गया था और फिर जब पुलिस ने उसकी तलाश की तो गांव के बाहर उसका शव एक पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच किसी घरेलू बात पर विवाद होने के कारण घटना होना प्रतीत हो रहा है।
ये है पूरा मामला
घटना रायसेन जिले के बेगमगंज थाने के फतेहपुर गांव की है। जहां रहने वाले नर्मदा प्रसाद गौर नाम के शख्स ने शनिवार रात पत्नी उमा रानी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त नर्मदा प्रसाद और पत्नी उमा रानी घर पर अकेले थे और उनके दोनों बेटे व दोनों बेटियां घर से बाहर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और पति नर्मदा प्रसाद ने पत्नी उमा रानी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बाद में जब बेटे-बेटियां घर पहुंचे तो मां को खून से लथपथ हालत में पाया। वो परिजन के साथ मिलकर मां को खून से लथलथ हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उमा रानी की मौत हो गई।
फांसी पर लटका मिला पति
वहीं घटना का पता चलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और पति नर्मदा प्रसाद की तलाश की तो कुछ ही देर बाद उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने पति नर्मदा प्रसाद व पत्नी उमा रानी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। हत्या और आत्महत्या की इस घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है और हर कोई घटना से हैरान है। फिलहाल घटना के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है।
देखें वीडियो- स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी करता था कंडक्टर
Published on:
27 Aug 2023 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
