20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सनसनी : धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर खुद फांसी पर झूला पति

पत्नी पर धारदार हथियार से हमला करने के बाद भागा पति गांव के बाहर पेड़ पर फांसी के फंदे पर झूलते मिला।

2 min read
Google source verification
raisen.jpg

रायसेन जिले में एक शख्स ने पहले पत्नी को मौत के घाट उतारा और फिर खुद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पति पत्नी पर हमला करने के बाद भाग गया था और फिर जब पुलिस ने उसकी तलाश की तो गांव के बाहर उसका शव एक पेड़ पर फांसी पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच किसी घरेलू बात पर विवाद होने के कारण घटना होना प्रतीत हो रहा है।

ये है पूरा मामला
घटना रायसेन जिले के बेगमगंज थाने के फतेहपुर गांव की है। जहां रहने वाले नर्मदा प्रसाद गौर नाम के शख्स ने शनिवार रात पत्नी उमा रानी की हत्या करने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के वक्त नर्मदा प्रसाद और पत्नी उमा रानी घर पर अकेले थे और उनके दोनों बेटे व दोनों बेटियां घर से बाहर गए हुए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और पति नर्मदा प्रसाद ने पत्नी उमा रानी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। बाद में जब बेटे-बेटियां घर पहुंचे तो मां को खून से लथपथ हालत में पाया। वो परिजन के साथ मिलकर मां को खून से लथलथ हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उमा रानी की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें- रक्षाबंधन मनाने घर आ रहे आईटी इंजीनियर भाई की हादसे में मौत

फांसी पर लटका मिला पति
वहीं घटना का पता चलते ही पुलिस टीम गांव पहुंची और पति नर्मदा प्रसाद की तलाश की तो कुछ ही देर बाद उसका शव गांव के बाहर एक पेड़ पर लटका हुआ मिला। पुलिस ने पति नर्मदा प्रसाद व पत्नी उमा रानी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है। हत्या और आत्महत्या की इस घटना से गांव में सनसनी फैली हुई है और हर कोई घटना से हैरान है। फिलहाल घटना के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है।

देखें वीडियो- स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी करता था कंडक्टर