9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बिल माफी के नाम पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा पैसा लेकर फार्म भरने का आरोप

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पैसा लेने का वीडियो

2 min read
Google source verification
raisen, raisen news, raisen patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, e bill, bijli bill, electricity board, social media, electricity department, workers,

बिल माफी के नाम पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा पैसा लेकर फार्म भरने का आरोप

रायसेन/बेगमगंज। असंगठित मजदूर व गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बिजली के बकायादारों एवं मजदूरों से विद्युत विभाग के कर्मचारी फार्म जमा करने के नाम पर दो-दो सौ रूपएं तक बसूल रहे है। विगत दो दिनों से बिल माफी और अपना फार्म जमा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग लाइनों में लगे दिखाई दे रहे है, वहीं कुछ लोगों ने बताया कि फार्म भरवाई और जमा करने के लिए विभाग के कुछ कर्मचारी दो-दो सौ रूपएं लेकर फार्म जमा करा रहे है। नही देने पर उपभोक्तओं को परेशान करने का मामला सामने आया है।

क्योंकि जुलाई माह में उपयोग की गई बिजली के बिल 200 रूपए फ्लैट रेट से भुगतान का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे है। उक्त लोगों की भीड़ फार्म जमा करने लगी हुई है। वहीं दूसरी और उपभोक्ताओं से पैसा लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर अधिकारी जांच की बात कर है। वही विभागीय अधिकारियों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति से किसी तरह का पैसा विभाग के कर्मचारियों द्वारा नही लिया जा रहा है।

अभी हाल ही में रायसेन जिले में मां बेटी की करंट से मौत हो गई। गांव में खदान रोड पर घर के सामने एक खेत के ट्यूबवेल पर पानी भरने के लिए गई 48 वर्षीय ग्यारसी बाई सोलंकी पास ही लगी फेंसिंग में दौड़ रहे बिजली करंट की चपेट में आ गई। इसी बीच दूर आंगन में खड़ी बेटी के कानों तक मां की चीख पहुंची। तो वह दौड़कर उसे बचाने के लिए पहुंची। मगर मां को बचाने के चक्कर में बेटी मालती बाई चौहान (35) पत्नी विनय सिंह बैरागी भी करंट की चपेट में आ गई और कुछ ही देर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्यारसी बाई पत्नी पूरनसिंह बैरागी निवासी राधाटोला बनगवां अपनी बेटी की बीमारी में उसकी देखभाल करने उसके घर आई थी।