
ताईक्वांडो कल्याण समिति की बैठक आयोजित
रायसेन। शहर के सांची रोड भारत नगर स्थित होटल अमोघ में ताईक्वांडों कल्याण समिति की साधारण आमसभा की बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में ताईक् वांडोंं कल्याण समिति की खेल गतिविधियों सहित जिला स्तरीय कार्यकारिणी गठित करने पर गहन मंथन कर चर्चा की गई। बैठक में ताईक्वांडों कल्याण समिति की अध्यक्ष एवंखेल अधिकारी होशंगाबाद वाणी साहू ,समिति के उपाध्यक्ष हकीम उद़्दीन मंसूरी,कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह तोमर,सदस्य मनोहर सिंह राजपूत,हरीश सोनी,संजय गुप्ता,प्रदीप यादव सलामतपुर,योगेंद्र प्रताप सिंह, अमित राठौर,कोमल गुप्ता,स्मृति पांडेय सहित अन्य समिति के सदस्यों के अलावा मण्यप्रदेश ताईक् वांडों महासंघके सह सचिव राजेश यादव,अनिल सिंह बड़े भोपाल भी उपस्थित हुए ।
बैठक में जिला ताईक्वांडों क्लब के सचिव सुरेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि ताईक्वांडों कल्याण समिति की जिला कार्यकारिणी का जल्द ही गठन कर लिया जाएगा।ताईक्वांडों खेल का प्रचार प्रसार बेहतर तरीके से कराया जाएगा।जिले में ताईक्वांडों क्लब की गतिविधियों, प्रोत्साहन पर,ट्रेनिंग क्लासें चालू करने पर चर्चा हुई। ताईक्वांडों की इस साल जिला स्तरीय प्रतियोगिता कराई जाएगी।ताईक्वांडों खेल को बढ़ावा देने गतिविधियों को निरंतर सुचारू रखने की बात पर भी प्रकाश डाला गया।जिला उपाध्यक्ष हकीम उददीन मंसूरी ने कहा कि वास्तव में ताईक्वांडों क्लब की प्रतिभाओं ने अब रायसेन जिले का नाम रायसेन जिला ही नहींबल्कि प्रदेश व देश में ना रोशन करना शुरू कर दिया । वह खेल प्रतिभाएं निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं।
कुछ समय पहले ताईक्वांडो कल्याण समिति के लोगो ने विकास की दौड़ में भागते हुए हमने कांक्रीट के जंगल तो बना दिए, मगर प्रकृति की सबसे बड़ी सौगात जलस्रोतों को नजरअंदाज करते रहे। नतीजा ये हुआ कि दिनों दिन गिरते जलस्तर से इस भीषण गर्मी में जलसंकट उत्पन्न हो गया है।
इसी से निपटने और प्राचीन जल स्रोतों को सहेजने और उन्हें उपयोगी बनाने के लिए पत्रिका ने अमृतम् जलम् अभियान शुरू किया। पत्रिका के प्रयास को देखते हुए आमजन जागरूक हुआ और शहर के कई ग्रुप इससे जुड़ते गए और चौपड़ा बावड़ी दिनों दिन संवरती जा रही है।
इसी क्रम में पत्रिका के अमृतम् जलम् अभियान के तहत शुक्रवार को पुलिस ताइक्वांडो क्लब के खिलाडिय़ों ने चौपड़ा बावड़ी पहुंचकर सफाई की। क्लब के सदस्यों में अधिकतर बच्चे शामिल थे। लिहाजा बावड़ी के बाहरी हिस्से की सफाई की गई।
ताइक्वांडो में प्रदेश भर में नाम कमा रहे नगर के खिलाडिय़ों ने जल संरक्षण की दिशा में भी सक्रियता दिखाते हुए अपने जागरुक होने का प्रमाण दिया। बच्चों ने बावड़ी के चारों ओर फैली झाडिय़ों, पेड़ों की डालियों को दूर कर सफाई की। सफाई के दौरान पहुंचे नपाध्यक्ष जमना सेन ने भी सफाई में शामिल होकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।
उन्होंने बच्चों को जल संरक्षण के बारे में बताते हुए लोगों को जागरुक करने की अपील की।
Published on:
28 May 2018 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
