24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रों पर सड़ रहा हजारों क्विंटल चना

खरीदी बंद अब उपज को ठिकाने लगाने बना रहे खराब होने का बनाया पंचनामा

3 min read
Google source verification
raisen, raisen news, raisen patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, samarthan kendra, channa,

केंद्रों पर सड़ रहा हजारों क्विंटल चना

रायसेन@शिवलाल यादव की रिपोर्ट...

चना और मसूर खरीदी के साथ परिवहन में जिम्मेदारों की लापरवाही और अधिकारियों की अनदेखी के चलते इस बार शासन को चना खरीदी में करोड़ों की चपत केवल रायसेन जिले में ही लग रही है। समय पर उपज का परिवहन नहीं होने का नजीता यह हुआ कि प्री-मानसून की बारिश में लगातार भीगा चना अब केंद्रों पर रखा हुआ सड़ रहा है। भीगे चना में अंकुरण होने लगा है। कई जगह तो सड़ चुके चना को फेका जा रहा है तो कई जगह भीगे चने को ही नजर बचाकर परिवहन किया जा रहा है।

नागरिक आपूर्ति निगम के अनुसार जिले में कुल दस लाख पांच ९२९ क्विंटल चना की खरीदी की गई। जिसमें से दस लाख ६१२ क्विंटल का परिवहन हुआ। इसी तरह लाख चार हजार १६० क्विंटल मसूर की खरीदी की गई। जिसमें से सोमवार तक एक लाख ४३९ क्विंटल का परिवहन हुआ। जानकारी के अनुसार बाकी अनाज केंद्रों पर भीगकर पूरी तरह खराब हो चुका है।

raisen news,
raisen patrika
,
patrika news
,
patrika bhopal
,
bhopal mp
, samarthan kendra,
channa
, " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/12/channa2_2942113-m.jpg">

तीन हजार क्विंटल का बनाया पंचनामा
थालादिघावन. रविवार को दोपहर झमाझम बारिश हुई तो आसमान के तले रखा हजारों क्विंटल अनाज भीग गया। सोमवार को अधिकारियों ने 3 हजार क्विंटल अनाज खराब होने का पंचानाम बना है। जिसमें 2000 हजार क्विंटल चना और 1000 क्विंटल मसूर शामिल है।

समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के बाद चार दिन से किसान अपनी उपज को ऑनलाइन एंट्री कराने के लिए परेशान हैं। सोमवार को ११९ किसान ऑनलाइन एंट्री केलिए केंद्र पर डेरा डाले थे। जानकारी के अनुसार देवरी उपमंडी में खापरखेड़ा और थालादिघावन केंद्र पर 30 हजार क्विंटल चना की खरीदी हुई। जिसमें से 23 हजार क्विंटल उपज का ही परिवहन हो सका। 7 हजार क्विंटल उपज खुले में पड़ी है। वहीं 5 हजार क्विंटल मसूर की खरीदी हुई थी जिसका परिवहन ही नहीं हुआ है। तेज बारिश में बड़ी मात्रा में चना पानी में बह गया।

raisen news , raisen patrika, patrika news, patrika bhopal, bhopal mp, samarthan kendra, channa, " src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/12/channa_2942113-m.jpg">

सड़ गया तो फेक दिया चना
खरगोन. खरीदी केंद्रों पर खुले में रखा हजारों क्विंटल चना सड़ रहा है। हालात ये हैं कि केंद्र प्रभारी इस सड़े हुए अनाज को फेक रहे हैं। मंडी खरीदी केंद्र प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र पर कुल ६३ हजार क्विंटल चना खरीदा गया। जिसमें से ६० हजार क्विंटल का परिवहन हुआ है। बचे तीन हजार क्विंटल में से १९२९ क्विंटल चना भीगकर सड़ गया।

बोरों में ही हो गया अंकुरण
उदयपुरा. तहसील के दो कस्बा और 158 गांव के 12 हजार किसानों के उपज बेचने के लिए पंजीयन कराए थे। जिनसे छह केंद्रों पर उपज की खरीदी की गई। लेकिन चना बेचने के लिए किसान सोमवार को भी परेशान होते रहे। इधर परिवहन नहीं होने और उपज की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने से बीते तीन दिन में हुई बारिश से हजारों क्विंटन चना सड़ गया। बोरों में भरे चना में ही अंकुरण हो गया। जानकारी के अनुसार गायब्यान, नूरनगर, बोरास, विजनहाई आदि केंद्रों पर लगभग एक लाख ९४ हजार क्विंटल चना की खरीदी की गई, जिसमें से एक लाख ६३ हजार क्विंटल का परिवहन किया गया। जबकि केंद्रों पर नौ हजार क्विंटल से अधिक अनाज भीगकर सड़ रहा है।