
रायसेन। रायसेन के ग्राम वनगमा में एक ही परिवार के 6 बच्चे दूषित खाना खाने से बीमार हो गए। जिन्हें तबियत बिगड़ने के बाद जिला अस्पताल में किया भर्ती सभी का इलाज जारी।
ग्राम वनगमा में तुलसीराम बैरागी के परिबार में शादी का कार्यक्रम चल रहा था कि अचानक ही परिबार के 6 बच्चो ने शादी में बना खाना खाया और उसके बाद बच्चों की तबियत बिगड़ने लगी और सभी बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे। बच्चों की ऐसी हालत देखकर वहां मौजूद लोग परेशान हो गए। शादी के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बच्चों की तबियत बिगड़ते देखी तो तत्काल ही सभी 6 बच्चों को रायसेन के जिला अस्पताल लेकर आये जहाँ बच्चों का इलाज जारी है।
बच्चों की जान को नहीं कोई खतरा
बच्चों का इलाज करने बाले डॉ अब्बासी ने बताया कि सभी बच्चों की जान को अब कोई खतरा नही है वही परिबार के सदस्य तुलसीराम ने बताया कि शायद कुछ खाने में गलत आ गया होगा। या हो सकता है कि बच्चों ने दिनभर में कुछ ऐसा खाया हो जिसका असर बाद में हुआ हो। जिसके कारण बच्चों की तबियत बिगड़ी। फिलहाल बच्चों का इलाज चल रहा है। उन्हें किसी भी तरह की कोई अन्य बीमारी नहीं है। बच्चों की हालत में अब सुधार है।
अन्य किसी को नहीं कोई नुकसान
बच्चों की हालत देखकर अन्य किसी व्यक्ति ने खाना नहीं खाया और बच्चों की देख रेख में लग गए। पहले तो सभी लोग खबरा गए कि अचानक बच्चों को क्या हो गया। पर, स्थिति को देखते हुए उन्होंने बच्चों का पास के निजी अस्पताल में भेजा। अभी तक इस बात का कोई प्रमाण नहीं मिला कि बच्चें बीमार शादी का खाना खाकर हुए थे या फिर किसी अन्य चीज का सेवन करने से बीमार हुए थे। कही ऐसा तो नहीं कि बच्चों किसी साजिश के चलते बीमार हुए हो। इसलिए इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
Published on:
26 Apr 2018 12:21 pm
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
