24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारे ने लोगों को झुलसाया, 45 डिग्री पहुंचा तापमान

दोपहर में उमस, गर्मी ने बढ़ाई परेशानी, आगामी दिनों में दिनरात के तापमान मेें और बढ़ोत्तरी होगी.

2 min read
Google source verification
summer season, patrika, patrika news, raisen patrika, patrika bhopal,

रायसेन। भीषण गर्मी के कारण रविवार को रायसेन शहर सहित जिले में दिन सबसे गर्म रहा। रात में भी गर्म लू भरी हवाएं किले की पहाड़ी की वजह से चलती रहीं। ऐसा लग रहा था मानो पहाड़ी भट्टी के अंगारे के तरह धंधक रही हो। दो दिनों की थोड़ी राहत के बाद सस्टिम के कमजोर होने के बाद एक बार फिर ज्येष्ठ शुक्ल माह में गर्मी ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। स्थिति यह रही कि रविवार को दोपहर पारा 44 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा।


वहीं न्यूनतम पारा 31 डिग्री रहा। दोपहर के समय उमस, गर्मी ने लोगोंं को बेचैन करके रख दिया। कई लोग पेड़ों की घनी छांव की तलाश में चले गए। दोपहर के समय तेज गर्मी के कारण शहर की सड़कों पर चहल-पहल कम नजर आई। कूलर पंखों की हवा भी दोपहर के समय बेअसर साबित रही। दोपहर के समय मौसम के पारे ने लोगों को जमकर तपाया।गर्मी के इस मौसम में लोगों में लस्सी, कोल्ड डिंक्स, मेंगो जूस, गन्ने का जूस, जलजीरा सहित कैरी पना, आइस्क्रीम कुल्फी आदि की डिमांड तेजी से बढ़ गई है। मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में और भी वृद्धि हो सकती है। फिलहाल गर्मी सेराहत नहींमिलने की स्थितिम बन रही है।

तेज हवा चलेगी,होगी हल्की बारिश
मालूम हो कि कम बारिश के इस साल अप्रैल महीने से ही सूरज की किरणों के तेज होने की वजह से गर्मी ने अपना तेज असर दिखाना शुरू का दिया था। मई के पहले सप्ताह में ही पारा ४३ से ४४ और ४५ डिग्री को छूने लगा था। बुधवार से फिर पारे ने छलांग ने दोबारा से लगाना शुरू कर दिया था।मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तेज हवाएं आंधी चलेंगी। वहीं हल्की बारिश होने के भी आसार हैं।

इसके साथ ही दिन व रात के तापमान में भी उमस वगर्मी की बढ़ोत्तरी होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तेज गर्मी में लोगों को सावधानियां बरतना जरूरी है। घर से बाहर निकलतेसमय सफेद सूती कपड़े पहनकर निकलें। सिर पर गमछा तौलिया बांधे व आंखों पर काला चश्मा लगाएं भरपेट पानी पीकर जाएं।