28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्रिका अमृतम् जलम्: तालाब को संवारने आगे आए छात्र और नौजवान

पत्रिका अमृतम् जलम्: तालाब को संवारने आगे आए छात्र और नौजवान

2 min read
Google source verification

गुना

image

Deepesh Tiwari

May 13, 2018

patrika news, patrika bhopal, patrika amritam jalam, save water, water, water pollution, water shortage, guan news, guna patrika,

गुना। बढ़ती गर्मी के चलते हर शहर, हर गली पानी की समस्या से परेशान है। तेज धूप में तालाब, नदी सब सूखते जा रहे हैं। पानी की समस्या को देखते हुए राजधानी मेें पत्रिका अमृतम् जलम् अभियान चलाया जा रहा है। आज जिले में भी इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। जिसके तहत गोपालपुरा तालाब का गहरी करण का कार्य किया जा रहा है। जिले में इस अभियान का शुभारंभ नपाध्यक्ष राजेन्द्र सलूजा द्वारा किया गया।

छात्रों ने किया श्रमदान
इस अभियान के तहत कई लोग स्कूल कॉलेजों के बच्चों ने श्रमदान किया। छोटे बच्चे ने अपने छोट छोटे हाथों से तालाब का गहारी करण किया। बच्चों को देखकर ऐसा लग रहा था कि उन्हें दुबारा मिट्टी में खेलने का मौका मिल गया हो। बच्चों की ऐसी अटखेलियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अभियान में जिले के कई लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। नौजवानों को जोश इस अभियान के तहत अलग ही था। बच्चा हो या बड़ा हर किसी का उत्साह देखते ही बन रहा था।

जेसीबी लगाकर की खुदाई
पत्रिका अमृतम् जलम् अभियान में नपा ने जेसीबी लगाकर खदाई की। जिससे तालाब के गहरी करण में आसानी हुई। एक बार में कई फिट मिट्टी निकाली गई। साथ ही तालाब के आस पास की सफाई की गई।

कई जगह हुआ अभियान का शुभारंभ
जिले में इस अभियान की शुरूआत आरोन, रुठियाई और म्याना के साथ कई जगह हुई। सभी जगह लोगों ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। लोंगों ने पानी की बचाने की शपत भी ली। साथ ही यह भी कहा कि हमारे अलावे जो भी पानी का मिस यूज करेगा। हम उसे भी पानी का सही इस्तेमाल करने की समझाइश देंगे।

पत्रिका की अच्छी पहल
वहां मौजूद लोगों ने कहा कि यह पत्रिका की बहुत ही अच्छी पहल है। जिससे पानी को बचाया जा सकता है और लंबे समय तक इसका संरक्षण किया जा सकता है। जिससे आगे हमारे बच्चों को पानी की समस्या से न गुजरना पड़ें और उन्हें भी पानी को बचाने का संदेश मिल सके।