रायसेन. पांच सौ और एक हजार रुपए के नोट बंद हुए करीब 15 दिन बीत गए हैं। छोटे, मध्यमवर्गीय और किसानों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। चाहे बैंक की लाइन हो या फिर पेट्रोल-डीजल खरीदने का मामला हो। हर जगह मध्यमवर्गीय और निम्न वर्ग के लोगों को परेशानी के साथ घाटा भी उठाना पड़ रहा है। इधर खाद और बीज के लिए परेशान हो रहे किसानों के लिए सोमवार को सरकार ने राहत देते हुए सरकारी खाद बीज की दुकानों पर पांच सौ का नोट स्वीकार करने के आदेश दिए थे, लेकिन ये आदेश मंगलवार तक जिले के संबंधित अधिकारियों तक नहीं पहुंचे, न ही किसानों को इस संबंध में कोई जानकारी मिल सकी। इसलिए खाद, बीज की सरकारी दुकानों पर किसान दिखाई नहीं दिए। हालांकि उधारी में खाद, बीज लेने वाले इक्का दुक्का किसान इन दुकानों पर पहुंचे।