
हरित प्रदेश अभियान-पौधे रोपकर लिया हरियाली, खुशहाली का संकल्प
रायसेन@शिवलाल यादव की रिपोर्ट...
पत्रिका समूह द्वारा चलाए जा रहा पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के तहत बारिश के इस मौसम में मंगलवार की शाम जिला अदालत परिसर में पौधे रोपेगए। इस अवसर पर अभिभाषकों, मजिस्ट्रेटों और एचडीएफसी बैंक शाखा रायसेन के अधिकारी कर्मचारियोंं ने इस पवित्र पत्रिका हरित प्रदेशका भरपूर समर्थन करते हुए पौधे रोपे। साथ ही पर्यावरण प्रेमियों ने हरियाली खुशहाली व जल संरक्षण की सराहना की। इस अवसर पर लगभग एक दर्जन फलदार और छायादार पौधे रोपकर उनकी सुरक्षा के लिए ट्रीगार्ड भी लगाए। सभी ने मिलजुलकर यह संकल्प लिया कि पौधरोपण कराने के बाद उनकी सुरक्षा बच्चों के समान परवरिश करने का भी संकल्प लें।
इस अवसर पर एडीजे प्रथम हिदायत उल्लाह खान, सीजेएम अरशद खान, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल कुमार जैन, सचिव विनयकांत चतुर्वेदी, सह सचिव मुकेश शाक्या, बलराम मैना, वकील रेहान खान, दौलतराम गौर, ओपी सोनी, बाबर अली खान, जमशेद सिद्दीकि, गिरजेश कुशवाहा, मुरारीलाल जाटव सहित एसडीएफसी बैंक रायसेन शाखा के सिमरन जीत सिंह, राजेश साहू, शुभम सक्सेना, आकाश गुडग़ांवकर, राहुल गौर, अखिलेश उपाध्याय, प्रतीक सक्सेना, योगेंद्र ठाकुर, अभिषेक सेन आदि उपस्थित हुए।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल कुमार जैन ने कहा कि वास्तव में पत्रिका समूह का यह हरित प्रदेश अभियान हरित क्रांति का संदेश दे रहा है। बिगड़ते ग्लोवल वार्मिंग सिस्टम को सुधारने में यह मील का पत्थर साबित हो रहा है। इस अभियान की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम ही है। सचिव विनयकांत चतुर्वेदी, सह-सचिव मुकेश शाक्या ने कहा पत्रिका का यह अभियान हरियाली और खुशहाली का संदेश देता है। धरती पर कटते पेड़ घटती हरियाली को बढ़ावा देने के लिए पौधेरोपण अभियान कराना बेहद जरूरी है।ताकि पर्यावरण का संरक्षण हमेशा होता रहे।
एचडीएफसी बैंक रायसेन के सिमरनजीत सिंह, राजेश साहू और अभिषेक सेन ने कहा कि पत्रिका-समूह सामाजिक सरोकार के अलावा पर्यावरण को बचाने में सदैव आगे रहती है। हरित प्रदेश अभियान के कारण कम से कम शहर में लगातार पौधे रोपे जा रहा है। साथ ही बुद्धिजीवियों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों,खिलाडिय़ों और व्यापारियों की मदद भी ली जा रही है।
माहेश्वरी समाज ने भी रोपे पौधे
पत्रिका हरित प्रदेश अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सुबह माहेश्वरी समाज समिति पर्यावरण विदों ने भी श्रीकृष्ण गौशाला बाइपास नरापुरा परिसर में पौधरोपण अभियान चलाया। लोगों ने छायादार और फलदार पौधे रोपकर हरियाली और सुख समृद्धि खुशहाली का संदेश लिया। लोगों ने पत्रिका समूह द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की जमकर सराहना की। इस अवसर पर माहेश्वरी समाज के ब्रजमोहन चांडक, नरेंद्र माहेश्वरी, बंटी राठी, मुकेश राठी, रेंजर नरेंद्र कुमार चौहान, डिप्टीरेंजर प्रभात यादव, पटवारी भगवान सिंह मीणा, पर्यावरणविद् ब्रजभूषण दुबे, जीवनलाल विश्वकर्मा, चंद्रमोहन माहेश्वरी, नीलेश माहेश्वरी, संतोष अग्रवाल, पं.राजीव लोचन चौबेे, शशि चौबे, नीता माहेश्वरी, लक्ष्मी माहेश्वरी आदि विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
Published on:
25 Jul 2018 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allरायसेन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
