24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त को मारकर लाश को अपने कपड़े पहनाकर भोपाल में छिपा था कातिल, ऐसे खुला राज

खौफनाक साजिश में बीवी और मां ने भी दिया साथ...दो उंगलियों ने खोल दिया राज...

4 min read
Google source verification
raisen.jpg

,,,,

रायसेन. अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो एक न एक ऐसी गलती जरुर कर बैठता है जिसके जरिए कानून के लंबे हाथ उस तक पहुंच ही जाते हैं। ऐसा ही एक मामला रायसेन के सिलवानी में सामने आया है जहां एक युवक ने अपनी पत्नी, भाई व मां के साथ मिलकर खुद के कत्ल की झूठी खौफनाक साजिश रची लेकिन एक छोटी सी गलती ने उसके जुर्म का पर्दाफाश कर दिया। ये मामला किसी क्राइम सीरियल या क्राइम फिल्म से कम नहीं है।

पहले घटना जानिए...
सनसनीखेज क्राइम की इस खौफनाक साजिश और इसके पर्दाफाश को समझने के लिए सबसे पहले आपको घटना समझी होगी। तो चलिए पहले आपको घटना बताते हैं..मामला 20 अप्रैल का है जब रायसेन जिले के सिलवानी में पुलिस को सूचना मिली थी कि पठाजोड़ गांव के पास एक खेत में एक युवक की लाश पड़ी हुई है। लाश का चेहरा बुरी तरह से कुचला हुआ था जिसके कारण उसकी शिनाख्त करना मुश्किल था। मृतक की उम्र करीब 25-26 साल थी। जिसके गले पर निशान था जिससे अंदेशा था कि पहले गला घोंटा गया है और फिर पहचान छिपाने के उद्देश्य से चेहरा कुचला गया है। कुछ ही दूरी पर खून से सना पत्थर भी पड़ा था।

यह भी पढ़ें- 21 साल की नवविवाहिता की दर्द भरी कहानी, पुलिस को बताई आपबीती

पेंट की जेब में मिला था आधार कार्ड- डायरी
मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की पेंट की जेब से एक आधार कार्ड और डायरी मिली थी। डायरी में एक मोबाइल नंबर लिखा था जिस पर कॉल करने पर एक महिला ने कॉल रिसीव किया जिसने अपना नाम प्रियंका चढ़ार निवासी बागरोंद गांव जिला विदिशा बताया। पुलिस ने बताया कि उन्हें कल्लू चढ़ार नाम के व्यक्ति का एक आधार कार्ड मिला है जिस पर महिला ने कहा कि वो उसके पति हैं जो तीन दिन पहले घर से नर्मदा बारोस घाट नहाने जाने का बोलकर निकले थे। कपड़े और हुलिए के बारे में पूछा गया तो महिला ने लाश की शिनाख्त अपने पति कल्लू चढ़ार के तौर पर की। बाद में सिलवानी अस्पताल आकर शव की शिनाख्त प्रियंका चढ़ार, भाई दीनदयाल चढ़ार, मां कलाबाई ने कल्लू चढ़ार के तौर पर की थी।

यह भी पढ़ें- पति के पीठ के पीछे बनाया प्रेमी, मिला ऐसा धोखा की बर्बाद हुई जिंदगी

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ शक
शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने जब लाश का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि जिस युवक की लाश है उसकी उम्र 25-26 साल है। ये पहला ऐसा प्वाइंट था जिसके कारण पुलिस को शक हुआ। क्योंकि कल्लू चढ़ार के आधार कार्ड में उसकी उम्र 34 साल लिखी हुई थी। सवाल ये था कि अगर कल्लू 34 साल का था तो आखिरकार 24-25 साल की जो लाश मिली है वो आखिर किसकी थी। पुलिस ने अब हर एंगल से मामले की गुपचुप तरीके से तफ्तीश शुरु की।

यह भी पढ़ें- रात 12 बजे गर्लफ्रेंड को मिलने बुलाया, नहीं आई तो दे दी जान

पत्नी-मां के हाव भाव लगे संदिग्ध
पोस्टमार्टम के दौरान और बाद में अस्पताल में जब पुलिस ने कल्लू की पत्नी प्रियंका, मां व भाई के हाव भाव देखे तो पुलिस को उन पर शक हुआ। क्योंकि तीनों के हाव भाव ऐसे थे जैसे कि उन्हें कल्लू की मौत का कोई ज्यादा अफसोस नहीं है। शक का कांटा खटका तो पुलिस की एक टीम परिजन व लाश के साथ गांव पहुंची। यहां परिवार के लोगों के द्वारा जल्द से जल्द कल्लू का अंतिम संस्कार किया जा रहा था ये बात भी पुलिस को खटक रही थी।

यह भी पढ़ें- आखिर क्या हुआ कि बेटी की जगह दुल्हन बनकर खुद बैठ गई मां, देखें वीडियो

उंगलियों ने खोला कत्ल का राज
पत्नी,मां और भाई के हाव भाव और अंतिम संस्कार की जल्दबाजी देख पुलिस ने गांव के लोगों से पूछताछ की तो कुछ ग्रामीणों ने दबी जुबान में ये बताया कि ये शव कल्लू का नहीं हो सकता। ग्रामीणों के मुताबिक शव का हुलिया और रंग कल्लू से अलग था। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि कल्लू के पैर की दो छोटी उंगलियां भी आपस में चिपकी हुई थीं। ये सारी बात जानकर पुलिस मुक्तिधाम पहुंची जहां शव को चिता पर लिटाया जा चुका था। तुरंत शव को चिता से हटाकर पुलिस ने उनके कपड़े हटाए तो पाया कि मृतक तो मुस्लिम था। इतना ही नहीं उसके पैर की उंगलियां भी नहीं चिपकी थीं। इसके बाद पुलिस ने शव को फिर से अपने कब्जे में ले लिया।

यह भी पढ़ें- परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, 11वें बर्थ-डे पर दुनिया छोड़ गया मां का 'लाल'

सलमान की थी लाश, कल्लू ने की थी हत्या
पुलिस समझ चुकी थी कि लाश कल्लू की नहीं है और जब शक के आधार पर पुलिस ने कल्लू की पत्नी, मां व भाई को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो जो सच निकलकर सामने आया वो हैरान कर देने वाला था। तीनों ने बताया कि लाश कल्लू के दोस्त सलमान की है और कल्लू ने ही उसकी हत्या की थी। परिजन से कल्लू की लोकेशन लेने के बाद पुलिस ने भोपाल से कल्लू को गिरफ्तार किया और जब उससे पूछताछ की तो उसने पूरी वारदात का सच कबूल कर लिया।

यह भी पढ़ें- जहरीले सांप से खतरनाक खेल, मुंह में दबाया सांप का फन, देखें वीडियो

कर्ज व बीमा के पैसों की खातिर रची साजिश
बताया कि प्राइवेट और सरकारी बैंकों से उसने 30 से 35 लाख रुपए का कर्जा ले रखा था। दूसरे लोगों से भी काफी पैसा उधार लिया था, ये पैसा न चुकाना पड़े इसलिए उसने अपने कत्ल की झूठी साजिश रची। भोपाल में रहने वाले मोहम्मद सलमान नाम के दोस्त को नौकरी के बहाने बुलाकर उसकी गला दबाकर हत्या की और फिर उसका चेहरा पत्थर से कुचल दिया था। उसने ये भी बताया कि उसका 25 लाख का बीमा था और अगर वो खुद को मृत साबित कर देता तो पत्नी को बीमा के 25 लाख रुपए भी मिल जाते। पुलिस ने पूरी वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी कल्लू उसकी पत्नी प्रियंका, भाई व मां को गिरफ्तार कर लिया है।

देखें वीडियो- सिरफिरे आशिक ने वीडियो बनाकर टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी