1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुलानी पड़ी स्पेशल टीम, ड्रोन की मदद से पकड़ाया 21 हजार रु. का ईनामी बंदर, Watch VIDEO

पिछले 16 दिन में यह बंदर 20 से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका था। जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना, छतों पर जाना तक मुश्किल हो चला था। दरअसल बंदर मौका देखते ही लोगों पर झपटï्टा मारकर उन्हें काटता और फिर भाग जाता था।

3 min read
Google source verification
बंदर के काटने से 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत

बंदर के काटने से 66 वर्षीय व्यक्ति की मौत

राजगढ़। जिले के राजगढ़ शहर में एक बंदर के आतंक से लोग इतने आहत थे कि नगर पालिका ने उसे पकड़वाने वाले को 21 हजार रुपए देने की घोषणा कर दी। यही नहीं राजगढ़ वासियों की कई टीमें बंदर को खोजकर पकडऩे के लिए लगातार कोशिश करती रहीं। लेकिन बंदर पकड़ में ही नहीं आ रहा था। पिछले 16 दिन में यह बंदर 20 से ज्यादा लोगों को घायल कर चुका था। जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना, छतों पर जाना तक मुश्किल हो चला था। दरअसल बंदर मौका देखते ही लोगों पर झपटï्टा मारकर उन्हें काटता और फिर भाग जाता था।

वन विभाग की टीम भी नहीं हुई सफल
आपको बता दें कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बंदर को पकड़वाने की शिकायत राजगढ़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर हर्ष दीक्षित से भी की थी। कलेक्टर के निर्देश पर वन विभाग की टीम भी बंदर को पकडऩे की कोशिश कर रही थी। लेकिन टीम को सफलता नहीं मिली। बुधवार को भी पागल बन्दर ने दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

स्पेशल टीम ने किया कमाल
बुधवार को बंदर को पकडऩे के लिए उज्जैन से एक स्पेशल टीम को बुलाया गया। इस स्पेशल टीम ने काफी मशक्कत के बाद बंदर को पकड़ा और पिंजरे में कैद कर दिया। तब जाकर लोगों ने चैन की सांस ली।

ये भी पढ़ें: विजयपुर से जयपुर राजस्थान जा रही बस खाई में गिरी, 50 लोग घायल, दो की हालत गंभीर

सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
आतंक मचाने वाले इस बंदर का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। राजगढ़ के किला परिसर निवासी एडव्होकेट ओमप्रकाश शर्मा (60) परायण चौक पर किसी काम से गए थे। उसी दौरान छत के रास्ते पीछे से आकर बंदर ने उनका पैर पकड़ लिया और मांस नोचकर छत पर भाग गया। परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे थे। वहीं कुछ देर बाद बंदर न ेतिलक मार्ग निवासी स्कूली छात्रा अक्षरा सौंधिया (14) पर भी हमला किया और उसके पैर से मांस नोच लिया। घायल बच्ची को परिजन अस्पताल लेकर गए और उसका इलाज करवाया। इन दो घटनाओं के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोग हथियार लेकर बंदर को खोजने निकल पड़े थे।

ये भी पढ़ें: रोजवास टोल टैक्स के समीप ट्रक और बोलेरो की भीषण टक्कर, 5 की हालत गंभीर, एक की मौके पर ही मौत

नगर परिषद अध्यक्ष ने रखा था 21 हजार रु. का ईनाम
राजगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया, कि पागल बंदर ने नगर के 20 से अधिक लोगों को हमला कर घायल कर दिया था, जिसमें 5-7 बच्चे भी शामिल थे। बंदर को पकडऩे के लिए वन विभाग और नगर पालिका की टीम हर रोज सुबह से पगडऩे का प्रयास कर रही थी। लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। फिर भी हमने पागल बन्दर को पकडऩे वाले को 21 हजार रुपए के ईनाम देने की घोषणा कर रखी थी।

ड्रोन की मदद से पकड़ा
मामला इतना गंभीर हो चला था कि राजगढ़ कलेक्टर को इस पर बराबर नजर रखनी पड़ी। उन्होंने पागल बंदर को पकडऩे के लिए उज्जैन से स्पेशल टीम बुलवाई। पांच लोगों की यह टीम बुधवार को राजगढ़ पहुंची और ड्रोन कैमरे से बंदर की सर्चिंग की। बंदर बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था। बंदर जब राजगढ़ की संस्कृति होटल के पास नजर आया, तो टीम ने उसका पीछा किया एवं दो गन शॉट मारा। इसके बाद बंदर बेहोश हो गया एवं ट्रेंकुलाइज कर उसे पहले जाल में फंसाया गया। इसके बाद उसे पिंजरे में कैद कर लिया गया। बंदर को राजगढ़ की वन विभाग की टीम की निगरानी में रखा गया है। स्पेशल टीम दो दिन और राजगढ़ में रहेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि अन्य बंदर तो कहीं आतंक नहीं मचा रहे।

ये भी पढ़ें:एक बार फिर भरे जाएंगे लाडली बहना योजना के फॉर्म, सीएम ने दी डबल खुश खबरी, अब इस दिन से कर सकेंगी आवेदन