
पुराने वाहन खरीदने से पहले जरूर पढ़ें यह खबर, कहीं चोरी की तो नहीं है वह गाड़ी
राजगढ़/ब्यावरा. अगर आप पुरानी गाड़ी खरीदने जा रहे हैं, तो सावधान हो जाएं, हो सकता है आप जिस वाहन को खरीदने जा रहे हैं वह चोरी का हो, इसलिए वाहन खरीदने से पहले कुछ बातों पर जरूर ध्यान दें, क्योंकि हालही पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मास्टर चाबी से गाडिय़ां चोरी कर नंबर बदल कर लोगों को बेच देते हैं।
बाइक चोरियों का ख्यात स्पॉट बने ब्यावरा में लगभग हर दिन चोरी होना आम बात है। अब पुलिस ने ऐसे ही बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, उनके पास से 10 बाइकें बरामद की गई हैं। ऐसे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो भोपाल, सीहोर, विदिशा सहित अन्य जगह से बाइक चुराकर ले आते थे।
थाना प्रभारी राजपालसिंह राठौर ने बताया कि बाइक चोरों की धरपकड़ करने सघनता से चैकिंग की गई। इसी के चलते 24 दिसंबर को पुलिस ने अरन्या चौकी के सामने गुना रोड पर सख्ती से जांच की। गुना की ओर से एक बाइक बिना नंबर की आती दिखी, जिस पर तीन लोग बैठे थे। रोका तो वे बाइक छोड़ भागने लगे, जिन्हें पीछा कर पकड़ा। पुलिस ने मुकेश पिता हजारीलाल भील (25), हेमराज पिता फुलसिंह भील (26) दोनों निवासी बेरखेड़ी थाना जामनेर जिला गुना और रवन पिता मोहरसिंह भील (22) साल निवासी ग्राम दगड़ा थाना आरोन को गिरफ्तार किया। तीनों के पास से कोई दस्तावेज उक्त बाइक के नहीं मिल पाए। बाद में सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बाइक भोपाल से चोरी करना बताया। बाद में तीनों ने मिलकर ब्यावरा, सीहोर, भोपाल, गुना, विदिशा से गाड़ी चोरी करना कबूला। इस आधार पर टीम ने आरोपीगणों के बताए अड्ढ़ों पर दबिश दी। आरोपियों के पास से कुल 10 मोटर साइकिलें (5,80,000 रुपए कीमती) जब्त की गई।्र
आरोपियों ने पुलिस गिरफ्त में बताया है कि वे मास्टर-की के माध्यम से बाइक का ताला खोल लिया करते थे। साथ ही इसके लिए उनका गिरोह पहले बाइक वाले की रैकी करता था। वे ध्यान रखते थे कि कौन व्यक्ति कितनी बजे कहां जाता है? इसके बाद मौका पाते ही उसे चुरा लेते थे। इसके बाद बाइक के नंबर बदलकर इधर-उधर बेच देते थे।
इन बातों पर दें ध्यान
-पुराना वाहन परिचित व्यक्ति से ही खरीदें।
-वाहन खरीदने से पहले उसके सभी दस्तावेज जांचें।
-वाहन खरीदने पर तुरंत उसके कागज अपने नाम पर ट्रांसफर करवाएं।
-अंजान व्यक्ति से किसी भी प्रकार का वाहन नहीं खरीदें, चाहे वह बहुत ही कम कीमत पर क्यों न बेच रहा हो।
-एमपी ट्रांसपोर्ट नामक वेबसाइट पर जाकर भी आप वाहन की सम्पूर्ण जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। जिससे आप किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
Published on:
27 Dec 2021 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
