
महापुरूषों की प्रतिमाओं को स्वच्छ कर लिया आशीर्वाद
राजगढ़। आगामी विधानसभा और अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के पूर्व पार्टी को मजबूत करने और पार्टी कार्यकर्ताओं को एक जुट रखने के लिए भाजपा के केन्द्रीय नेत्तृव ने अभी से रणनीति बनाने की शुरूआत कर दी है। इसी के तहत शीर्ष नेत्तृव में निर्देश पर रविवार को भाजपा मंडल के कार्यकर्ता शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा स्थल पर पहुंचे जहां उन्होंने पहले तो प्रतिमाओं की सफाई कर जलाभिषेक किया और फिर माल्यापर्ण कर उनके सम्मान में जयकारे लगाएं।
कार्यक्रम की शुरूआत जयस्तंभ चौक पर स्थापित रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा से हुई। बाद में कार्यकर्ताओं ने बसस्टैँड स्थित बिरसा मुंडा, मंगलभवन स्थित भीमराव अंबेडकर, खिलचीपुर नाके स्थित वीर शिवाजी की प्रतिमा की साफ सफाई और माल्यापर्ण किया। अंत में सभी कार्यकर्ता उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे जहां भारत माता प्रतिमा की पूजन के साथ ही वहां स्थापित माहत्मा गांधी, भगत सिंह, स्वामी विवेकानंद, और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा की सफाई कर पूजन किया। इस मौके पर विधायक अमर सिंह यादव, खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि शैलेष गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष दीपक नागर,संजय गुप्ता, मनोज सेंगर, ओमप्रकाश शर्मा, मथुरालाल जकोदिया,प्रिंस मेवाड़, सुनील मेवाड़े, मोहम्मद शफी गामा, दारासिंह जाट, राम विजयवगी्रय, प्रांजल दुबे, बाबू वर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
यहां उपस्थित लोगों ने सफाई की संकल्प लिया और कहा कि सिर्फ आज ही नहीं हम हमेशा महापुरूषों की प्रतिमाओं को समय समय पर स्व्च्छ करते रहेंगे। हमारे महापुरूष हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत है। इन्ही की वजह से ही आज हम एक अच्छा जीवन जी पा रहे है। क्योंकि भले ही पूरी तरह न सही, पर इनके द्वारा कही गई अच्छी बातों का असर हमारे जीवन में है। जिससे हम कुछ बेहतर कर पा रहे है। हमारे मां बाप ने बचपन से हमें इन्ही महापुरूषों की कहानियां सुनाई है। जो हमें हमेशा आगे प्रेरित करती है।
Published on:
04 Jun 2018 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
