
आकाशीय बिजली गिरने से मौत, बारिश से चौपट हुई फसल
राजगढ़/ब्यावरा. गर्मी के मौसम में अचानक मौसम में आए बदलाव के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई है। पिछले दो दिनों में हुई बारिश के कारण जहां खेत में खड़ी और कटकर रखी गई फसलें खराब हो गई हैं, वहीं जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गई है।
बेमौसम बरस रहे बादलों ने किसानों की न सिर्फ चिंता बढ़ाई है, बल्कि इससे नुकसान भी होने लगा है। शनिवार से शुरू हुई बारिश का क्रम रविवार को भी जारी रहा। सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक 50 वर्षीय किसान की मौत हो गई। वहीं, खेतों में काटकर तैयार रखी फसलें भी पानी लगने से खराब हो गईं। दरअसल, किसानों ने रबी की फसलें तैयार कर खेतों में रखी है।
कई जगह जहां बारिश हुई वहां दौड़-भागकर किसानों ने जैसे-तैसे उन्हें ढांका। इसके बाद कुछ मशीनों में निकालने की जल्दबाजी भी की, लेकिन नुकसान हुआ। सुबह माचलपुर में बारिश शुरू हो गई, जिससे सड़कों, खेतों में कीचड़ मच गया। दोपहर में खिलचीपुर में भी बारिश शुरू हुई जिससे शहर तरबतर हो गया।
पानी से बचाने फसल समेट रहे किसान पर गिरी बिजली, मौत
इस तरह जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के भानपुरा गांव में मौसम बिगड़ने पर आकाशीय बिजली गिरने से 50 वर्षीय किसान प्रभुलाल पिता अमसिंह दांगी की मौत हो गई। वे खेत पर काम कर रहे थे और फसल को बारिश से बचाने के लिए एकत्रित कर रहे थे। उन्हें एम्बुलेंस की मदद से जीरापुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
कुरावर क्षेत्र में बारिश और हवा से खराब हुईं फसलें
बारिश की शुरुआत शनिवार को कुरावर क्षेत्र से हुई थी। यहां तेज हवा, बारिश का दौर रात में भी रहा, जिससे काटकर रखी गई फसलें भी खेतों में ही खराब हो गई, जिससे किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। गेहूं सहित अन्य उपज भीग जाने से उनकी क्वालिटी प्रभावित होने की उम्मीद है। न सिर्फ उत्पादन प्रभावित हुआ, बल्कि क्वालिटी भी इससे खराब हुई है।
Published on:
06 Mar 2023 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
