खिलचीपुर के कसेरा गली में रहने वाले इरफान मौलाना भाजपा अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष थे, टिकट न मिलने की वजह से इन्होंने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है। मौलाना ने बताया कि, वो 25 वर्षों से भाजपा के सक्रिय सदस्य रहे और सालों से भाजपा की मीटिंग, धरना प्रदर्शन, आमसभा से लेकर पार्टी के हर कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। इसके बावजूद भी उनको इस चुनाव में टिकट नहीं दिया गया। उनका आरोप है कि, बाजपा ने उनके साथ छलावा किया है।
यह भी पढ़ें- 'अग्निपथ' आंदोलन : सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज किया तो खैर नहीं, एक्शन में पुलिस
मुस्लिम विरोधी पार्टी के रूप में काम कर रही है भाजपा- मौलाना
मौलाना का ये भी कहना है कि, भाजपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने हमारे पैगंबर मोहम्मद साहब पर गलत टिप्पणी की है, लेकिन पार्टी ने उनके खिलाफ ठोस एक्शन नहीं लिया, जिसकी वजह से पार्टी से जुटे लोगों को ठेस पहुंचाई है, उनका आरोप है कि भाजपा मुस्लिम विरोधी पार्टी की तरह काम कर रही है।
ट्रक में फंसने से टूटा तार , सुधारते वक्त चालू कर दी बिजली सप्लाई, वीडियो में जानें फिर क्या हुआ