
जब बीच सड़क पर सिंधिया को किसानों ने रोका, बोले- महाराज साहब बात सुनो..' दे डाली धमकी, VIDEO
लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय मंत्री और भाजपा द्वारा गुना सीट से उम्मीदवार बनाए गए ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला अचानक क्षेत्र के किसानों ने बीच सड़क पर रोक लिया। किसानों ने उनके क्षेत्र में न सिर्फ पानी की समस्या से अवगत कराते हुए जल्द से जल्द उसका निराकरण कराने की मांग की तो वहीं दूसरी तरफ समस्या का निपटारा जल्द न होने पर चुनाव के बहिष्कार की धमकी तक दे डाली। हालांकि, केंद्रीय मंत्री ने न सिर्फ उन किसानों की समस्याओं को सुना बल्कि उन्हें जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन भी दिया।
आपको बता दें कि रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ज्योतिरादित्य सिंधिया राजगढ़ जिले के दौरे पर थे। वे सर्किट हाउस से दौरे पर निकले रहे थे, तभी फतेहगढ़ गांव के किसानों ने पानी की समस्या को लेकर उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने समस्या के निराकरण के लिए ज्ञापन भी सौंपा। किसानों की मानें तो फतेहगढ़ बेल्ट में बरसों से पानी की है। उन्हें पीने के पानी ले लिए भी 3 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। खेती किसानी भी प्रभावित हो रही है। छतरपुरा, ग्वालटोरिया और पनेठी तालाब का निर्माण लंबित है। किसानों की समस्या सुनते हुए सिंधिया ने कहा कि 'चिंता मत करो मैं हूं न।'
किसानों का कहना है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया हर बार बोलते हैं कि मैं आपके साथ हूं, साथ का क्या करें। हम पानी कहां से पीयें। वहीं अब उन्होंने चुनाव बहिष्कार की चेतावनी भी दी है। उनका यह भी कहना है कि छतरपुरा तालाब नहीं बनेगा तो वोट नहीं देंगे। अब देखना होगा कि इन किसानों की समस्या का समाधान कब तक होगा।
Published on:
18 Mar 2024 08:20 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
