
राजगढ़. जिले के माचलपुर में शिक्षक दिवस से एक दिन पहले माचलपुर हायर सेकंडरी स्कूल में प्राचार्य द्वारा छात्राओं से अभद्रता करने का मामला सामने आया है। जहां स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्र-छात्राएं थाने पहुंचे और प्राचार्य के खिलाफ एफआइआर कराई।
प्राचार्य का कहना है कि उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझाया, पर वे मामले को गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं। शनिवार को स्कूल की शुरुआत में छात्र-छात्राएं स्कूल यूनिफार्म में नहीं पहुंचे तो प्राचार्य राधेश्याम मालवीय ने उन्हें फटकार ल॒गाई। छात्राओं ने आरोप लगाया कि प्राचार्य ने उनके साथ अभंद्रता से बात की। उन्होंने कहा स्कूल ड्रेस पर क्यों नहीं आई ।
छात्राओं ने कहा वे सोमवार से यूनिफॉर्म में आएंगी, अभी यूनिफॉर्मसिलने डाली है या फिर ले नहीं पाए। इस पर प्राचार्य ने कहा कि जिस तरह अलग-अलग ड्रेस में तुम लोग आती हो यह छात्रों को आकर्षित करने के लिए किया जाता है। मुंझे कोई मतलब नहीं, चाहों तो बगैर कपडे के आओ। प्राचार्य ने जल्द शादी करने की भी सलाह दे डाली। इस पर छात्राएं भड़क गई और छुट्टी के बाद एक साथ थाने पहुंच गईं। पुलिस ने प्राचार्य एफआइआर भी दर्ज कर ली है।
प्राचार्य राधेश्याम मालवीय ने कहा कि मैंने सिर्फ इतना कहा, स्कूल ड्रेस पर नहीं आ सकते हो तो कल से स्कूल मत आना। मेरा काम है बच्चों में अनुशासन लाना। जिस तरह से शिकायत की जा रही है, वैसे शब्द मैंने उपयोग नहीं किए। थाना प्रभारी, माचलपुर जितेंद्र अजनारे ने कहा कि छात्राओं द्वारा की गई शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राचार्य पर मामला दर्ज किया है।
Published on:
05 Sept 2021 10:41 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
