
राजगढ़. जिला मुख्यालय स्थित ब्यावरा रोड पर संकट मोचन कॉलोनी में आठवीं की छात्रा को बंधक बनाकर सोमवार शाम स्कूल में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया। बताया जाता है कि जब छात्रा शाम में घर से बाहर निकली थी तभी आरोपी पवन भिलाला ने मुंह दबाया और प्रतापगंज स्कूल में लेकर गया। वहां उसके साथ ज्यादती की। छात्रा किसी को यह बात बता न सके, इसलिए स्कूल में ही बंद कर चला गया।
इधर, परिजन उसे तलाशते रहे। जब लड़की के चिल्लाने की आवाज परिजनों तक पहुंची तो उन्होंने दरवाजा खोलकर उसे बाहर निकाला। परिजन वहां से सीधे थाने पहुंचे। वहां आरोपी पतन भिलाला के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
छेड़छाड़ करने पर प्राचार्य को जेल
वही दमोह के हटा में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के मामले में स्कूल के प्राचार्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं, शिक्षा विभाग ने आरोपी प्राचार्य को निलंबित कर दिया है। मामला दमोह जिले के पटेरा थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है।
प्राचार्य मुकेश गुजरे पर विद्यालय की छात्रा ने छेड़छाड़ कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। छात्रा के परिवार की ओर से प्राथमिकी पटेरा थाने में दर्ज कराई तो प्राचार्य फरार हो गया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में प्राचार्य गुजरे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी ने हटा कोर्ट में जमानत आवेदन लगाया, जिसे खारिज कर जेल भेज दिया।
Published on:
11 Aug 2021 08:58 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
