8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

inter-caste marriages : अजाक्स संगठन ने कहा अंतरजातीय विवाह का हो प्रवाधान

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

less than 1 minute read
Google source verification
inter-caste marriages

inter-caste marriages : अजाक्स संगठन ने कहा अंतरजातीय विवाह का हो प्रवाधान

राजगढ़ @प्रकाश विजयवर्गीय की रिपोर्ट...
मुंबई के नायर अस्पताल में पिछले दिनों जातिगत प्रताडऩा से परेशान होकर एक डाक्टर ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद सामने आए तीन महिला डाक्टरों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। लेकिन इस घटना ओर इसके पूर्व देश के अलग अलग हिस्सों में पूर्व में हुई जातिगत घटनाओं देश में बिगड़ती सामाजिक समरसता बताते हुए अजाक्स संगठन न पूरे प्रदेश सहित राजगढ़ में भी राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और अन्तरजातीय विवाह inter-caste marriages का प्रवाधन करने की अपील की.


तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर में नायब तहसीलदार रिया जैन को सौंपे गए ज्ञापन में अजाक्स संगठन ने देश के अलग अलग क्षेत्रो में हुई जातिगत हिंसा और प्रताणना का जिक्र किया, ओर जातिगत भेदभाव को मिटाने के लिए राष्ट्रपति से संविधान में उल्लेखित सभी प्रवाधानों को स्थापित करने की मांग रखी।

प्रवाधन करने की अपील की
वहीं जागतगित भेदभाव के निवारण के लिए उन्होंने राष्टपति से भारत में सिर्फ अन्तरजातीय विवाह का प्रवाधन करने की अपील की। इस मौके पर अजाक्स जिलाध्यक्ष जगदीश वर्मा, राजेन्द्र कटारिया, नरेन्द्र जाघव, केके जाटव, जुगराज वर्मा, चंदर सिंह वर्मा, भगवत जांगड़े, देवेन्द्र जाधव, मनोहर वर्मा सहित अन्य संगठन सदस्य मौजूद थे।