30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर—इंदौर एक्सप्रेस एक माह और रहेगी बंद, बंद होने के आसार

स्टेशन मास्टर्स को दी सूचना, इसके साथ ही गुना रूट की कुछ और ट्रेनों को स्थाई तौर पर और कुछ को शॉर्ट टाइम के लिए टर्मिनेट किया गया है।

2 min read
Google source verification
jabalpur-indore-express-will-remain-closed-for-one-month

ब्यावरा। जिले के यात्रियों के लिए अति महत्वपूर्ण ट्रेन जबलपुर-इंदौर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रेल्वे ने एक माह के लिए और बंद कर दिया है। ऐसे में अप-डाउन की दोनों ट्रेनें (11701 और 11702) एक से 30 अप्रैल तक स्थाई तौर पर बंद रहेगी। बता दें कि करीब छह माह से उक्त ट्रेन बंद है।

मेंटेनेंस बहाना है ट्रेन बंद
रेल्वे के स्टेशन मास्टर्स के पास इस संबंध में मंगलवार को ही निर्देश आए हैं। इसके साथ ही गुना रूट की कुछ और ट्रेनों को स्थाई तौर पर और कुछ को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। जबलपुर जोन में मैंटेनेंस काम के कारण पहले उक्त ट्रेन बंद की गई थी, लेकिन सूत्रों की मानें तो फिलहाल किसी प्रकार का मैंटेनेंस नहीं होने वाला है फिर भी उक्त ट्रेन को रेल्वे ने बंद कर दी हैं। साथ ही अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया कि भविष्य में यह चलेगी भी या नहीं।

अब भी असमंजस
ऐसे में अभी भी उक्त ट्रेन को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बता दें कि इंदौर सहित गुना, सागर, कटनी और जबलपुरा जाने के लिए जिले से यह महत्वपूर्ण ट्रेन है। वहीं, रेल्वे को उक्त ट्रेन से सर्वाधिक नुकसान की आशंका होने के चलते स्थाई तौर पर बंद करने की योजना बनाई जा रही है।

बढ़ाने में नाकाम, बंद होने से भी नहीं रोक पाए
जिले में चुनिंदा रूटीन ट्रेनों और कुछ साप्ताहिक ट्रेनों के अलावा जिले के नागरिकों के लिए कोई खास सौगात रेल्वे ने नहीं दी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता और अधूरे प्रयास के कारण नई ट्रेनें मिलना तो दूर मौजूदा ट्रेनों के स्टॉपेज तक नहीं बढ़ पाए। करीब छह माह से बंद जबलपुर-इंदौर बंद होने की कगार पर है लेकिन उसे पुन: शुरू करवाने के लिए किसी प्रकार का कोई प्रयास जिले के जिम्मेदार जनप्रतिनिधि नहीं कर पा रहे। ऐसे में बढऩे के बजाए जिले के यात्रियों के हिस्से में एक ट्रेन और कम होने के आसार नजर आ रहे हैं।