
सोयत नगर से खिलचीपुर का पैदल सफर तय किया
सोयतकलां. पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में हैं। यहां उनकी कथा आयोजित हो रही है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं। बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री यहां इतने लोकप्रिय हैं कि उनकी कथा सुनने के लिए लोग देशभर से खिलचीपुर आ रहे हैं। हालांकि उन्हें कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है लेकिन भक्तों का जोश कम नहीं हो रहा। कुछ भक्त को उनसे मिलने के लिए कई किमी पैदल आ रहे हैं।
पूरे इलाके में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार की भी चर्चा रही। दिव्य दरबार में पंडित धीरेंद्र शास्त्री अर्जियां देखकर लोगों की समस्याओं का निवारण करते हैं। ऐसे में एक भक्त ने दिव्य दरबार में शामिल होने के लिए कई किमी की दौड़ लगाई। वे पंडित धीरेंद्र शास्त्री का हर हाल में आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते थे। उस भक्त की पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूरी बात भी सुनी। पंडित शास्त्री ने कहा कि आपका काम हो जाएगा। आप तैयारी करो, बाकी सब बालाजी पर छोड़ दो।
धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने व दिव्य दरबार में अर्जी लगाने के लिए दौड़ लगानेवाले शख्स का नाम शुभम मीणा है। शुभम सोमवार को सोयत नगर से दौड़ते हुए खिलचीपुर पहुंचे जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम आयोजित था। मीणा ने सुबह 5.30 बजे से अपनी दौड़ शुरू की और वे 60 किलोमीटर की यात्रा कर माचलपुर जीरापुर के रास्ते खिलचीपुर पहुंचे। दिव्य दरबार के बाद शुभम मीणा से पंडित धीरेंद्र शास्त्री विशेष तौर पर मिले। पंडित शास्त्री ने शुभम मीणा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप तैयारी करो, बाकी सब बालाजी पर छोड़ दो। आपका काम हो जाएगा।
Published on:
28 Jun 2023 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
