8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कहां गए लाखों पौधे, मंत्री द्वारा रोपे गए पौधे भी गायब

हर साल पंचायतों में पौधरोपण के नाम पर खर्च होते है तीन से पांच लाख रुपए

2 min read
Google source verification
rajgarh, rajgarh news, rajgarh patrika, patrika news, patrika bhopal, patrika mp, tree, save tree, enviroment, plant, paudha, greenry festival, yashodhraraje sindhiya,

कहां गए लाखों पौधे, मंत्री द्वारा रोपे गए पौधे भी गायब

राजगढ़. बारिश आने के साथ ही जिले के पथरीले क्षेत्र को हराभरा करने के नाम पर हर साल लाखों रुपए खर्च कर दिए जाते है। पिछले तीन साल से लगातार जिले में तीन से लेकर पांच लाख तक पौधरोपण करने का लक्ष्य मिलते रहे है। जिसके तहत हर पंचायत में ५०० से १००० पौधे लगाने के बिल भी लगाए गए। लेकिन जमीन पर यदि देखे तो एक भी पंचायत ऐसी नहीं है जो पिछले तीन सालों में रोपे गए पौधों को दिखा सके। लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी नतीजा शून्य है।

जिले में यदि पौधरोपण की बात करे तो पिछले साल पांच लाख पौधे लगाए गए। इन पौधों को रोपण की शुरूआत हरियाली महोत्सव के साथ कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में कालीपीठ रोड से की गई थी। लेकिन जिस जगह पौधे लगाए गए थे। वहां पौधे नहीं है। हालात यह है कि परेड ग्राउंड पर सहकारिता मंत्री जब १५ अगस्त को झंडावंदन करने पहुंचे थे तो उनके हाथ से भी पौधा लगवाया गया था। लेकिन यह पौधा नहीं बचा। वहीं प्रभारी मंत्री यशोधराराजे सिंधिया द्वारा मंडी परिसर में पौधा लगाया गया था। उस पौधे का भी नामोनिशान नहीं बचा। तो फिर अन्य पौधरोपण के दौरान पौधे बचे हो ऐसी कल्पना करना भी बेकार है।

फोटो खिचाने के बाद नहीं देखते दोबारा-
पंचायतों में दिए गए लक्ष्य के अनुसार कहीं भी पौधरोपण नहीं होता। लेकिन विभाग की पूर्ति के लिए कुछ फोटो जरूर पंचायत प्रतिनिधि अपलोड कर देते है। लेकिन जो पौधे रोपे जाते है उन्हें दोबारा नहीं देखा जाता। इन मामलों में सबसे बेकार स्थिति कालीपीठ, पिपलोदी, पपड़ेल और चाटूखेड़ा रोड से जुड़ी पंचायतों की है। जहां पथरीला क्षेत्र होने के बाद भी पौधरोपण पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता। हां इतना जरूरी है कि बजट हर बार लक्ष्य के अनुसार खर्च कर दिया जाता है।

अधिकारी भी नहीं देते ध्यान-
पौधरोपण के मामले में ऐसा नहीं है कि पंचायतों के प्रतिनिधि ही उदासीनता बरतते हो। अधिकारी भी इसकी निगरानी नहीं करते और तो और जो सब इंजीनियर इस पौधरोपण का मूल्यांकन करते है वे भी मौके पर जाए बिना ही कागजी पूर्ति कर देते है।

फैक्ट फाइल-

-वर्ष 2014 में आठ लाख पौधे

-वर्ष 2015 में तीन लाख पौधे

-वर्ष 2016 में चार लाख पौधे

-वर्ष 2017 में पांच लाख पौधे

-वर्ष 2018 में चार लाख 65 हजार का लक्ष्य

पिछले साल बनाना था रिकार्ड-
एक ही दिन में पांच लाख से अधिक पौधे लगाने को लेकर जिले को टारगेट था और प्रदेश में छह करोड़ पौधे लगाए जाने थे। जिसकी वीडियोग्राफी आदि भी होनी थी। लेकिन शासकीय अधिकारियों के आयोजनों के अलावा कहीं भी वीडियोग्राफी नहीं कराई गई।

इस साल चार लाख ६५ हजार पौधरोपण का लक्ष्य रखा गया है और हम जहां भी पौधरोपण कराएंगे। वहां हमारी मानीटरिंग होगी। कई विभागों के अपने-अपने लक्ष्य होते है।
आरएन वर्मा, डीएफओ राजगढ़