2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News : सरसों के खेत में मिला 48 दिन से लापता 23 वर्षीय युवक का नर कंकाल

48 दिन बाद मिला लापता था युवक, सारंगपुर पुलिस ने ६ जनवरी को दर्ज की थी गुमशुदगीसारंगपुर के पास ग्राम किलोदा में सरसों के खेत में मिला युवक का कंकाल, बाइक व पर्स

less than 1 minute read
Google source verification
photo_2022-02-24_15-33-03.jpg

राजगढ़ (सारंगपुर).जिले के सारंगपुर क्षेत्र में बुधवार को एक सरसों के खेत में मिले नर कंकाल से दशहत फैल गई। सारंगपुर-शुजालपुर रोड स्थित ग्राम किलोदा थाना सलसलाई जिला शाजापुर में रोड के पास सरसों के खेत में अज्ञात शव की सूचना मिली। जहां खेत मालिक अपने खेत पर फसल कटाई कर रहा था, तभी वे खेत के बीच में पहुंचे तो वहां अज्ञात कंकाल को देख स्तब्ध रह गए। घबराते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शव के तौर पर वहां नर कंकाल की बचा था। सलसलाई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। एसआई वीरसिंह देवड़ा मय दल बल के साथ पहुंचे और जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि युवक की बाइक, पर्स और बैग कंकाल के पास ही पड़े मिले हैं। उनके आधार पर पता चला है कि उक्त नर कंकाल की पहचान सुनील पिता पदमसिंह लववंशी (23) निवासी तरलाखेड़ी तहसील सारंगपुर के रूप में हुई है। परिजनों को सूचना देकर शिनाख्त कराई गई। नर कंकाल को पुलिस ने जब्त कर लैबोरेटरी में परीक्षण के लिए भेजा है। सारंगपुर थाना प्रभारी आशुतोष उपाध्याय का कहना है कि उक्त युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट 6 जनवरी 2022 को दर्ज कराई गई थी। तब से लेकर अभी तक वह गायब था या यूं कहें कि उसका पता चल नहीं पाया था। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है। किसी ने युवक को मारकर गेहूं के खेत में फेंक दिया। यह भी आशंका जताई जा रही है कि मामला प्रेम-प्रसंग का भी हो सकता है। बताया जाता है कि वह किसी लडक़ी को भगा ले गया था, इसके बाद से वह गायब था। तमाम बिंदुओं पर पुलिस जांच करने में जुटी है।