16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में करोड़ों से बन रही ‘मऊ-तलेन सड़क’, अभी से दरारों ने कर दी एंट्री !

MP News: उक्त सीसी मार्ग में निर्माण के दौरान ही दरारें पड़ने लगी है लेकिन गुणवत्ता को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Mau-Talen Road

Mau-Talen Road

MP News: करोड़ों की लागत से बन रहा मऊ-तलेन मार्ग निर्माण में खूब अनियमितताएं हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। ऐसे में गुणवत्ताहीन काम मार्ग निर्माण में किया जा रहा है। दरअसल उक्त सीसी मार्ग में निर्माण के दौरान ही दरारें पड़ने लगी है लेकिन गुणवत्ता को लेकर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। ऐसे में ठेकेदार मनमाना काम करा रहा है। वर्तमान में पड़ाना नगर के झिंरी स्थान से आशारेटा रोड के बीच बनाई जा रहे बायपास मार्ग में सीसी निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन यहां सीसी सड़क में अभी से ही दरारें पड़ने लगी हैं।

इससे पहले भी मगराना चौराहा से बायपास रोड तक के डेढ़ किमी हिस्से में किए गए सीसी कार्य में भी दरारें पड़ी थी। ऐसे में पूरे मार्ग निर्माण में जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते खूब अनियमितताएं हो रही हैं।

65.5 करोड़ की लागत से बन रहा 25 किमी लंबा मार्ग

केंद्रीय सड़क परिवहन विभाग के माध्यम से 65.5 करोड़ रुपए की लागत से करीब 25 किमी लंबा उक्त मार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके तहत छोटे-बड़े पुल-पुलिया, डामरीकरण, सीसी सड़क और बायपास निर्माण कार्य किया जा रहा है। गोटेड कंस्ट्रक्शन कंपनी उक्त निर्माण कार्य करा रही है। मार्ग नेशनल हाइवे से जोड़ते हुए मऊ, पड़ाना और तलेन को राजधानी से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। ऐसे में यदि मार्ग की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया तो आगे चलकर खासी परेशानी होगी।

ये भी पढ़ें: एमपी में सड़क मार्ग से जुड़ेगी 50 हजार बसाहटें, CM मोहन यादव का ऐलान

समझौता नहीं करेंगे

गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। गर्मी के कारण सड़क में दरारें आ रही होंगी। यदि कही कोई समस्या है तो दिखवा लेते है। - दीपक कुमार, एसडीओ, पीडब्ल्यूडी, सारंगपुर