
Milk Robbery Video :मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दूध से भरा टैंकर पलटने के बाद दूध की लूट का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, टैंकर पलटने के बाद सड़क पर दूध फैलने लगा, जिसकी सूचना जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को लगी, वो तुरंत ही अपने घरों से बर्तन लेकर घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। मामले में गनीमत ये रही कि कोई दुर्घटना में कोई जन हानि नहीं हुई।
टैंकर पलटने की जानकारी आसपास के इलाकों में आग की तरह फैल गई। कुछ ही मिनटों में बड़ी संख्या में लोग हाथों में बाल्टी, डिब्बा लेकर पहुंच गए और दूध को बर्तनों में भरने लगे। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ घटना स्थल पर इकट्ठी हो गई। हैरानी की बात ये भी रही कि इतनी भीड़ के बावजूद किसी ग्रामीण टैंकर की कैबिन की तरफ जाकर भी नहीं देखा, कि आखिर जिस वाहन से हम दूध की लूट मचाए हुए हैं, उसके ड्राइवर-कंडक्टर जीवित भी हैं या नहीं। कहीं वो घायल तो नहीं है। सभी के बीच सिर्फ जयादा से ज्यादा दूध भरकर ले जाने की होड़ लगी थी।
बता दें कि ये हैरान कर देने वाला घटनाक्रम जिले के बोड़ा से एक किलोमीटर दूर घटित हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, दूध से भरा टैंकर नरसिंहगढ़ से देवास जा रहा था। इस दौरान बोड़ा से एक किलोमीटर दूर अचानक टैंकर पलट गया। गाड़ी पलटने से दूध सड़क पर फैल गया। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी, तो वो डिब्बा और बाल्टी लेकर पहुंचे और देखते ही देखते अपने बर्तनों में दूध भरकर ले गए।
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप साफतौर पर देख सकते हैं कि किस तरह से दूध लूटने की होड़ मची हुई है। बताया जा रहा है कि स्टेरिंग फेल होने के कारण ये हादसा हुआ है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। टैंकर के ड्राइवर और क्लीनर दोनों को मामूली चौटें आई हैं।
Updated on:
20 Oct 2024 05:03 pm
Published on:
20 Oct 2024 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
