1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्क पर हजारों खर्च के बाद भी नहीं मिल रही लोगों को सुविधा

शहर में विकसित किए गए पार्कों में जरुरी सुविधाओं का अभाव होने से लोगों को परेशानियां हो रही हैं। कुछ देर टहलने, बैठने के उद्देश्य से विभिन्न

2 min read
Google source verification

image

Ram kailash napit

Dec 28, 2016

rajgarh

rajgarh


नरसिंहगढ़.
शहर में विकसित किए गए पार्कों में जरुरी सुविधाओं का अभाव होने से लोगों को परेशानियां हो रही हैं। कुछ देर टहलने, बैठने के उद्देश्य से विभिन्न पार्कों में पहुंच रहे नगरवासियों को सुविधाएं मुहैया नहीं हो पा रही हैं। नपा द्वारा पार्कों के रखरखाव और निगरानी के लिए तो प्रतिवर्ष हजारों रुपए खर्च किए जा रहे हैं, बावजूद इसके पार्कों में सुविधाओं का अभाव बना हुआ हैं। जानकारी के अनुसार शहर में करीब पांच गार्डनों की देखभाल नपा करती हैं, लेकिन वर्तमान में नेहरु पार्क में कुर्सियां, बाउंड्रीवॉल टूट गई हैं। बच्चों के मनोरंजन, खेलकूद के लिए संसाधन मौजूद नहीं है। जिस कारण प्रतिदिन पार्कों में अपने बच्चों को लेकर पहुंचने वाले नागरिकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता हैं। बच्चों की जिद पर शहरवासियों को दो किमी. दूर मारुति नंदन मंदिर पर झूला, फि सल पट्टी पर खेल खिलाने जाना पड़ रहा हैं। फि लहाल नागरिकों ने पार्को में सुविधाएं विकसित करने की मांग की हंै।

अधूरा पड़ा दीनदयाल पार्क
वही नगर के फूलबाग में वर्षों से दीनदयाल पार्क का काम अधूरा पड़ा हुआ हैं। लगभग सात वर्ष पूर्व पार्क निर्माण की आधारशिला रखी गई थी। सांसद एवं विधायक निधि से पार्क के आसपास बाउंड्रीवॉल भी करवाई गई थी, लेकिन आज तक पार्क का काम अधूरा पड़ा हुआ है। पार्क के आसपास अवैध अतिक्रमण भी बढ़ता जा रहा है, वही पक्के निर्माण को भी असामाजिक तत्व धराशाही कर रहे है। ऐसे में नपा को पार्कों के विकास पर ध्यान देना चाहिए। ताकि तनावभरी दिनचर्या में आम नागरिकों को कुछ समय ताजगी एवं स्फू र्ति प्रदान करने पार्कों की संकल्पना साकार हो सके।

इन पार्कों में भी अव्यवस्थाएं व्याप्त
हाल ही में मेला ग्राउंड में लोगों के टहलने एवं बैठने के लिए, यूं तो बेहतरीन गार्डन बनाए गए हैं, लेकिन गार्डन के आसपास अस्थाई तौर पर लकडिय़ों की बाउन्ड्रीवॉल करवाई गई है। प्रवेश द्वार नहीं होने से बाउंड्रीवॉल कूदकर नागरिक गार्डन में जा रहे हैं। काली माता मंदिर में पेड़ों की कटाई, छटाई एवं जले हुए पेड़ों को हटवाना अति आवश्यक हैं। लंकापुरी स्थित पार्क में जनसहयोग से बाउंड्रीवॉल तो बनवा दी गई, लेकिन प्लांटेशन और मनोरंजन के संसाधन नहीं होने से पार्क दिखावा बनकर रह गया हैं।

जल्द ही पार्कों में सुविधाएं विकसित करने कदम उठाए जाएंगे। दीनदयाल पार्क के विकास सहित अन्य पार्कों में सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। पर्यटन के नजरिये से पार्कों की सुंदरता बढ़ाने और अधिक प्रयास करेंगे।
- उर्मिला उपाध्याय, नपाध्यक्ष नरसिंहगढ़

ये भी पढ़ें

image