21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में नया नियम, कर्मचारियों को छुट्टी के लिए नए तरीके से करना होगा आवेदन

mp news: अब कर्मिचारियों को छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया तो छुट्टी मान्य नहीं होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Employees

Employees

mp news: नए साल में कर्मचारियों के लिए नया नियम आया है। अब कलेक्टोरेट से जुड़े कर्मचारियों को अब एनआईसी द्वारा तैयार किए गए पोर्टल पर ही अपने अवकाश की जानकारी फीड करनी पड़ेगी। यदि ऑनलाइन आवेदन नहीं होगा तो उनकी छुट्टी को मान्य नहीं किया जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा ने समय सीमा की बैठक के दौरान दिए। इस दौरान उन्होंने सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा की।

वहीं लोकसेवा गांरटी अंतर्गत समय बाहय शिकायतों पर समीक्षा की। जिसमें जीरापुर तहसीलदार आरपी ठाकुर की तीन शिकायतें समय बाहय होने पर प्रति शिकायत एक-एक हजार रुपए का जुर्माना अधिरोपित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए कि स्कूल वाहनों की चैकिंग के लिए अभियान चलाए।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया 'कॉरिडोर', ली जाएगी 17 गांवों की जमीन


राजगढ़ जनशिक्षा केन्द्र में कम प्रोग्रेस पर बीआरसी राजगढ़ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। सीएम हेल्पलाइन में सभी विभाग ए ग्रेड में आने के लिए प्रयास करें। कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि पिछले 3-4 वर्षों के कोर्ड के आदेश निकाल कर खसरों में हुआ या नहीं यह देखें। 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जंयती को युवा दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर जिम्मेदारी दी गई।