3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमांकन के बदले 10 हजार की रिश्वत मांग रहा था आरआई, EOW की बड़ी कार्रवाई

MP News: मध्यप्रदेश में एक और रिश्वतखोर रंगे हाथों पकड़ा गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

आरआई रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ाया। फोटो- पत्रिका

MP News: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई रिश्वतखोर रंगे हाथों पकड़ा जा रहा है। ऐसा ही मामला राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ से सामने आया है। यहां पर आरआई 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इसी दौरान EOW ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

दरअसल, धरमियाखेड़ी गांव के किसान लखन यादव ने नई जमीन खरीदी थी। जिसे वह अपनी पत्नी के नाम करवाना चाहते थे। इसलिए लंबे समय से वह सीमांकन के लिए चक्कर लगा रहे थे। आरआई के द्वारा सीमांकन के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। जिसमें से 6 हजार रुपए वह पहले ही दे चुका था। परेशान होकर पीड़ित ने ईओडब्ल्यू में मामले की शिकायत की।

चार हजार की रिश्वत लेते ईओडब्ल्यू ने पकड़ा


ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक जगदीश पटेल को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। पीड़ित 6 हजार रुपए पहले ही दे चुका था। जब बचे हुए चार हजार रुपए ले रहा था। तभी ईओडब्ल्यू ने ट्रैप कर लिया।

खिलचीपुर में भी वायरल हुआ था आरआई वीडियो


आरआई जगदीश पटेल काफी विवादों में रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वह आए दिन छोटे-बड़े काम के बदले रुपए मांगने का आदी रहा है। इससे पहले भी खिलचीपुर में पदस्थ रहते हुए उसका रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उसे वहां से हटा दिया गया था और इसके बाद तबादला नरसिंहगढ़ कर दिया था, लेकिन यहां भी लगातार शिकायतें आईं। नामांतरण, सीमांकन और अन्य मामलों में रुपए मांगने की कई शिकायतें सामने आई थीं। लखन ने हिम्मत दिखाकर शिकायत की और उसे ट्रेस कराया है।