VIDEO STORY : मंत्री बोले- रिजल्ट दो, बोनस भी मिलेगा और खत्म हो गई आउटसोर्सकर्मियों की हड़ताल
राजगढ़/ब्यावरा. 27 सितंबर से जारी बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारियों की हड़ताल आखिरकार बुधवार को खत्म कर दी गई अब गुरुवार से सभी कर्मचारी काम पर लौटेंगे। बुधवार को ग्वालियर जाते समय ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह ने उन्हें भोपाल बाइपास स्थित हाइवे ट्रीट पर आश्वासन दिया कि आपकी मांगें मानीं जाएंगी। आप मुझे समय दीजिए, खुद भी रिजल्ट दीजिए, कंपनी फायदे में आएगी तो आपके बारे में जरूर सोचेगी।