
वीडियो में देखें एक ही बार में फर्सी से नाग नागिन के जोड़े को काट कर अलग कर दिया, जेल में आरोपी
राजगढ़। जिले के सुठालिया क्षेत्र में आपस में लड रहे नाग नागिन को एक आदमी ने फर्सी से काट डाला। इतना ही नहीं आदमी ने नाग नागिन को फर्सी से काटते हुए इसका लाइव वीडियो अपने बेटे से बनवाया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस को की। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
ये है मामला
राजगढ जिले के सुठालिया क्षेत्र के गढ़ी मोहल्ले में प्रणयरत नाग नागिन के जोड़े को फर्सी से काटकर मारने का मामला सामने आया है। ऐसा करने वाले आरोपी के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। डिप्टी रेंजर शिव कुमार चौहान ने बताया कि बुधवार दोपहर (22 अप्रैल) में गली मोहल्ले में जाकिर पुत्र मुबारिक अली के मकान के पास बाडे में नाग नागिन का जोड़ा निकल आया था। जिसे बाड़े के मालिक ने बड़े ही क्रुरता के साथ फर्सी से काटकर मार डाला था।
आरोपी ने इस दौरान नाग नागिन जोडे की निर्मम हत्या की घटना का वीडियो भी अपने बेटे से बनवाया और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल किया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने वन विभाग ने पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
हिंदू जागरण मंच ने की थी थाने में शिकायत
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सुठालिया थाने में पुलिस को वीडियो मुहैया कराते हुए इसकी लिखित शिकायत की थी जिसके बाद वन विभाग ने पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को 6 मई तक के लिए जेल भेज दिया गया है।
कोर्ट में पेश भी कर दिया गया
युवक ने नाग-नागिन को काटने वाला वीडियो बनावाया जो वायरल भी हो गया। पुलिस ने बताया कि फरसे से नाग-नागिन की हत्या करने वाले जाकिर पिता मुबारिक अली (55 ) निवासी सुठालिया के खिलाफ वन प्राणी अधिनियम-1972 की धारा-9/51 के तहत कायमी की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश भी कर दिया गया।
Published on:
24 Apr 2020 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
