20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों पर भड़के विधायक- क्या मुझे हरा दोगे, मत देना वोट, तुम्हारे कहने से हारूंगा, जीतूंगा नहीं

विधायक बोले- मेरे घर आते हो तो क्या भगा देता हूं, बेकार की बातें करते हो। तुम्हारे कहने से मैं न हारूंगा, न जीतूंगा, मत देना वोट

less than 1 minute read
Google source verification
mla17feb.png

विधायक बोले- मेरे घर आते हो तो क्या भगा देता हूं

राजगढ़. एमपी में विकास यात्रा निकाली जा रही है. इस यात्रा के दौरान कई जगहों पर विधायकों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसा ही नजारा राजगढ़ जिले में भी सामने आया जब नरसिंहगढ़ विधायक राज्यवर्धन सिंह को ग्रामीणों के असंतोष का सामना करना पड़ा. गांववालों ने जब विकास न होने की बात कही तो विधायक राज्यवर्धन सिंह उनपर भड़क उठे. इधर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि विकास यात्रा नहीं यह भाजपा की दबंगई यात्रा है.

नरसिंहगढ़ विधायक राज्यवर्धन सिंह एकाएक भड़क गए- नरसिंहगढ़ विधायक राज्यवर्धन सिंह की विकास यात्रा के दौरान ग्राम बरनावद में ग्रामीणों ने विरोध जताया। लोगों ने उनसे गांव में विकास नहीं होने की बात कही। इस आरोप को लेकर नरसिंहगढ़ विधायक राज्यवर्धन सिंह एकाएक भड़क गए। उन्होंने साफ शब्दों में गांववालों से कहा, तुमने गलती कर ली, फिर मुझे मत देना वोट, तुम्हारे कहने से मैं हारूंगा, जीतूंगा नहीं। विधायक राज्यवर्धन सिंह ने गांववालों से यह भी कहा कि तुम हरा दोगे क्या मुझे, मैं तुम्हारे गांव में आया हूं, मेरे घर आते हो तो क्या भगा देता हूं, बेकार की बातें करते हो। इसके बाद विधायक राज्यवर्धन सिंह वहां से रवाना हो गए.

विकास यात्रा नहीं यह भाजपा की दबंगई यात्रा है: दिग्विजय
इधर नर्मदापुरम में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विकास यात्रा पर तंज कसा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सरकार जो विकास यात्रा निकाल रही है, वह भाजपा यात्रा और दबंगई यात्रा है। भाजपा नेता दबाव डालकर प्रशासन से यात्रा निकलवा रहे हैं। इसमें बच्चों को जबरन शामिल कर रहे हैं।