29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident: पुलिस वाहन को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत

Road Accident: मध्यप्रदेश के राजगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार को अल सुबह उदयपुर से वारंट लेकर लौट रहा पुलिस वाहन भीषण हादसे का शिकार हो गया।

2 min read
Google source verification
Rajgarh Road Accident

Rajgarh Road Accident (फोटो सोर्स : पत्रिका)

Road Accident:मध्यप्रदेश के राजगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गुरुवार को अल सुबह उदयपुर से वारंट लेकर लौट रहा पुलिस वाहन भीषण हादसे का शिकार हो गया। राजगढ़ जिले के सुठालिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में हेड कांस्टेबल सहित दो पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए। ब्यावरा से भोपाल ले जाते समय 37 वर्षीय प्रधान आरक्षक सर्जन भील की मौत हो गई।

हादसे के बाद भारी भीड़ जमा

सुबह करीब 6:30 बजे सुठालिया थाना क्षेत्र के मोठ बढ़ली गांव स्थित नायरा पेट्रोल पंप के पास उनकी अल्टो कार को सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के बाद भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को क्रेन से हटवाया गया, जिससे कुछ देर NH पर जाम लगा रहा।

इनकी हुई मौत

स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 को सूचना दी। घायल हेड कांस्टेबल सर्जन भील को पहले सुठालिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने भोपाल रेफर कर दिया, लेकिन ब्यावरा पहुंचते-पहुंचते उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सुठालिया पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है।