
साड़ी पहनकर थानेदारों ने किया डांस, कलेक्टर बने पुष्पा
राजगढ़. होली के दूसरे दिन शनिवार को पूरे प्रदेश में पुलिसवालों ने होली मनाई, हंसी खुशी के माहौल में पुलिस विभाग के छोटे से लेकर बड़े अधिकारी तक ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर उत्साह के साथ त्यौहार मनाया, इस अवसर पर पुलिस का रंग भी रंगीला नजर आया, जो पुलिस हमेशा अपराधियों की धर पकड़ और कानून व्यवस्था बनाए रखने में व्यस्त रहती है, उन्होंने जमकर होली का आनंद लिया, इस दौरान कुछ पुलिस वालों का बेहतर अंदाज सभी को पसंद आया।
राजगढ़ में पुलिसवालों ने पहनी साड़ी
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में थानेदारों द्वारा साड़ी पहनकर डांस किया गया, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लोग इसे जमकर पसंद कर रहा है, पुलिसवालों को हंसी खुशी के माहौल में देखकर आमजन भी खुश नजर आए, क्योंकि उन्होंने हमेशा पुलिस को तनाव और गंभीर मूड में देखा है।
जिला मुख्यालय पर हुए होली के आयोजन में डीजे की धुन पर तलेन थाना प्रभारी उमाशंकर मुकाती और ब्यावरा देहात थाना प्रभारी आदित्य सोनी ने साड़ी पहनकर डांस किया और पल्लू भी लहराया। कार्यक्रम में कलेक्टर और एसपी ने भी डांस किया।
एसपी ने गाया गाना
मध्यप्रदेश में आयोजित होली समारोह में प्रदेश के सभी एसपी ने अपने अपने अंदाज में होली मनाई, जहां ग्वालियर के एसपी ने रंग बरसे भीगे चुनर वाली गीत गाया, तो वहीं गुना के एसपी ने पुष्पा बनकर इस अवसर पर आनंद लिया, उनके साथ पुलिस के जवान और परिजन भी प्रसन्नचित नजर आए।
पुलिस की होली में कलेक्टर बने पुष्पा
पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम ने होली मनाई तो कलेक्टर फ्रेंक नोबल ने पुष्पा डांस किया। गुना में पुलिस प्रशासन भी होली के रंगों में सराबोर दिखाई दिया । पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा और कलेक्टर फ्रेंक नोबल अपने बंगले से वाहन में सवार होकर जुलूस निकालते हुए परेड ग्राउंड पहुंचे। जहां पुलिसकर्मियों के साथ होली का आनंद उठाया। होली के रंग में डूबे अधिकारियों ने फिल्मी गीत सुनाए और ठुमके लगाकर होली खेली । इस दौरान कलेक्टर फ्रेंक नोबल ने भी बॉलीवुड फिल्म पुष्पा की स्टाइल में डांस किया । कलेक्टर के ऊपर भी पुष्पा का खुमार देखा गया । पुष्पा का सिग्नेचर स्टेप करते दिखाई दिए कलेक्टर फ्रेंक नोबल।
Published on:
20 Mar 2022 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allराजगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
