21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बोर्ड एग्जाम में पास कराने के लिए टीचर ने ब्लैक बोर्ड पर लिख दिया आंसर, फिर हो गया ये बड़ा काम………

Rajgarh News : एमपी के राजगढ़ जिले में नकल कराने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
cheating_in_exam.jpg

मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से अजब-गजब मामला सामने आया है। जहां एक टीचर ने बच्चों को एग्जाम में पास कराने के लिए ब्लैक बोर्ड पर आसंर लिख दिया।जिससे टीचर का वीडियो सोशल मीडिया चर्चा का विषय बना हुआ है।हालांकि इस वीडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। यदि ऐसा हुआ है तो बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे ही है।

वायरल वीडियो राजगढ़ जिले के बगा गांव का बताया जा रहा है। जहां एक सरकारी स्कूल में कक्षा आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं चल रहीं थी। उसी दौरान नकल रोकने के लिए ड्यूटी पर तैनात एक महिला टीचर ने प्रश्नपत्र के उत्तर बोर्ड पर लिख कर बच्चों को नकल करवाते नजर आईं।जिसका ग्रामीणों द्वारा वीडियो बना लिया गय और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ इसके बाद स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।

ये भी पढ़ें - Crime News : बदमाश बना हैवान! बुआ के घर चोरी करने गए बदमाश ने भतीजे को 26 बार चाकुओं से गोदा


इस पूरे मामले पर परियोजना समन्यवयक जिला शिक्षा केंद्र आरके यादव का कहना है कि अभी उन्होंने वायरल वीडियो को देखा नही है। यदि ऐसा कुछ हुआ है तो वीडियो की जांच करवाई जाएगी। अगर वीडियो सही पाया गया तो दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि आधिकारिक तौर पर नही की गई हैं। बता दें कि वायरल वीडियो में साफतौर से देखा जा सकता है कि टीचर ब्लैक बोर्ड पर कुछ लिख रही है और बच्चे भी उसी में देखकर लिख रहे हैं। जिसमें साप देखा जा सकता है कि बच्चे नकल कर रहे हैं।